ETV Bharat / state

झुंझुनू : खाड़ी देशों में काम करने वाले श्रमिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने की मांग

झुंझुनू जिले में खाड़ी देशों में काम के लिए जाने वाले श्रमिकों को कोविशील्ड की वैक्सीन लगवाने की मुहिम शुरू करने की मांग की जा रही है. जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कैंप के जरिए श्रमिकों को वैक्सीन देने की मांग की गई है.

Kovishield vaccine, Gulf countries workers
खाड़ी देशों में काम करने वाले श्रमिकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने की मांग
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:58 PM IST

झुंझुनू. जिले में अरब अमीरात और खाड़ी सहित दूसरे अन्य देशों मे कार्य कर रहे लोगों को पिछले दिनों से कोविशील्ड कोविड का टीका लगवाएं बिना विदेश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा हैं. इस संबंध में डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन सचिव एमडी चोपदार जिला कलेक्टर उमरदीन खान के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे. ज्ञापन में चोपदार ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि शेखावाटी के लाखों कामगार अपनी आजीविका चलाने के लिए अरब देशों में सऊदी अरब, दुबई, कतर, ओमान, बेहरीन जाते हैं.

कोरोना माहमारी के दौरान वे भारत आ गए और यहां लॉकडाउन के दौरान उनकी रोजी रोटी पर संकट मंडराने लगा. जिले के कई ऐसे कामगार व्यक्ति हैं जो दोबारा रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन अरब देशों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाना अनिवार्य कर रखा है. झुंझुनू में कई ऐसे लोग हैं जो कोवीशील्ड के वैक्सीनेशन के अभाव में विदेश कमाने के लिए नहीं जा पा रहे हैं.

बिना वैक्सीनेशन विदेश पहुंचने वाले कामगारों के लिए है भारी जुर्माने का प्रावधान-
अगर अरब देशों में बिना वैक्सीन लगाएं कोई व्यक्ति जाता हैं तो उसको करीब 5 दिन क्वारेंटाइन और तीन हजार रियाल इंडिया के लगभग 60 हजार रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है. लॉकडाउन में ऐसे कई परिवारों की रोटी का संकट आ पहुंचा है जिससे वे 60 हजार रूपये का जुर्माना कहां से चुका पाएंगे.

विदेश जाने वालों के लिए लगे विशेष वैक्सीनेशन शिविर-
इस दौरान पूर्व मंत्री और खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह और उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने भी जिला कलेक्टर को इस संबंध में अवगत कराते हुए शिविर का आयोजन कर ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करने की बात कही है. डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि झुंझुनूं के कई ऐसे परिवार होंगे जिनका गुजर बसर विदेशों से चलता हैं. लॉकडाउन से इन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर हैं इन लोगों के लिए तत्काल शिविर का आयोजन कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य करें.

जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया

झुंझुनू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरोना संक्रमण महामारी घोषित किए जाने से आमजन को कोविड-19 से बचाव और अन्य विधिक सहायता के लिए 24 घंटे की हैल्पलाईन सेवा चला रहा है. इसके साथ ही अन्य संस्थाओं और विभागों के साथ मिलकर भी आमजन की रोजमर्रा की समस्याओं को वरीयता देकर दूर करने में अपनी भागीदारी निभा रहा है.

Kovishield vaccine, Gulf countries workers
कोरोना से प्रभावित लोगों को वितरित किया गया राशन

इसी क्रम में आमजन को लॉकडाउन की वजह से जीवनयापन के लिए हो रही भोजन की उपलब्धता की समस्या से कुछ राहत पहुंचाने के लिए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया.

झुंझुनू. जिले में अरब अमीरात और खाड़ी सहित दूसरे अन्य देशों मे कार्य कर रहे लोगों को पिछले दिनों से कोविशील्ड कोविड का टीका लगवाएं बिना विदेश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा हैं. इस संबंध में डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन सचिव एमडी चोपदार जिला कलेक्टर उमरदीन खान के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे. ज्ञापन में चोपदार ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि शेखावाटी के लाखों कामगार अपनी आजीविका चलाने के लिए अरब देशों में सऊदी अरब, दुबई, कतर, ओमान, बेहरीन जाते हैं.

कोरोना माहमारी के दौरान वे भारत आ गए और यहां लॉकडाउन के दौरान उनकी रोजी रोटी पर संकट मंडराने लगा. जिले के कई ऐसे कामगार व्यक्ति हैं जो दोबारा रोजी रोटी कमाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन अरब देशों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाना अनिवार्य कर रखा है. झुंझुनू में कई ऐसे लोग हैं जो कोवीशील्ड के वैक्सीनेशन के अभाव में विदेश कमाने के लिए नहीं जा पा रहे हैं.

बिना वैक्सीनेशन विदेश पहुंचने वाले कामगारों के लिए है भारी जुर्माने का प्रावधान-
अगर अरब देशों में बिना वैक्सीन लगाएं कोई व्यक्ति जाता हैं तो उसको करीब 5 दिन क्वारेंटाइन और तीन हजार रियाल इंडिया के लगभग 60 हजार रूपये का जुर्माना भरना पड़ता है. लॉकडाउन में ऐसे कई परिवारों की रोटी का संकट आ पहुंचा है जिससे वे 60 हजार रूपये का जुर्माना कहां से चुका पाएंगे.

विदेश जाने वालों के लिए लगे विशेष वैक्सीनेशन शिविर-
इस दौरान पूर्व मंत्री और खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह और उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने भी जिला कलेक्टर को इस संबंध में अवगत कराते हुए शिविर का आयोजन कर ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करने की बात कही है. डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि झुंझुनूं के कई ऐसे परिवार होंगे जिनका गुजर बसर विदेशों से चलता हैं. लॉकडाउन से इन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर हैं इन लोगों के लिए तत्काल शिविर का आयोजन कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य करें.

जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया

झुंझुनू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरोना संक्रमण महामारी घोषित किए जाने से आमजन को कोविड-19 से बचाव और अन्य विधिक सहायता के लिए 24 घंटे की हैल्पलाईन सेवा चला रहा है. इसके साथ ही अन्य संस्थाओं और विभागों के साथ मिलकर भी आमजन की रोजमर्रा की समस्याओं को वरीयता देकर दूर करने में अपनी भागीदारी निभा रहा है.

Kovishield vaccine, Gulf countries workers
कोरोना से प्रभावित लोगों को वितरित किया गया राशन

इसी क्रम में आमजन को लॉकडाउन की वजह से जीवनयापन के लिए हो रही भोजन की उपलब्धता की समस्या से कुछ राहत पहुंचाने के लिए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.