ETV Bharat / state

पिता बनने की खुशी से झूम रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत...परिवार मेंं मचा कोहराम

संजय की पत्नी गर्भवती है. वह अभी अस्पताल में भर्ती है. नन्हे मेहमान के आने की खुशी में ही संजय उदयपुर से छुट्टी लेकर आया था. इधर संजय की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.त

संजय, फाइल फोटो.
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 9:58 AM IST

झुंझुनूं. संजय की पत्नी गर्भवती है. वह अभी अस्पताल में भर्ती है. नन्हे मेहमान के आने की खुशी में ही संजय उदयपुर से छुट्टी लेकर आया था. इधर संजय की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.

झुंझुनूं रोड पर तेतरा गांव के पास बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में उदयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत सिपाही संजय की मौत हो गई. घर में नए मेहमान के आने की तैयारी चल रही थी. कोई अस्पताल में था कोई घर में. घर में नन्हा मेहमान आता इससे पहले ही एक दर्दनाक हादसे ने कभी नहीं भूलने वाला गम दे दिया.

Death of a policeman
घटना के बाद की तस्वीर.

हेड कांस्टेबल संजीव मील ने बताया कि कार में सवार संजय पुत्र जीवणराम जाट व संदीप पुत्र सूरजाराम जाट निवासी भूदा का बास तथा बंटी पुत्र रामनाथ जाट निवासी सीतसर झुंझुनूं से मंडावा आ रहे थे. तेतरा गांव के पास तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलटी खा गई. इस हादसे में तीनों घायल हो गए. तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडावा लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के लिए रैफर कर दिया.

एक अन्य पुलिसकर्मी संदीप व बंटी को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती करवाया गया. संजय उदयपुर में पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत था. वहीं घायल पुलिसकर्मी संदीप खेरवाड़ा जिला उदयपुर में कार्यरत है. बंटी निवासी सीतसर इनका रिश्तेदार है.

मृतक संजय तीन बहनों में अकेला था. उसकी सबसे छोटी बहन भी पुलिस में है. पिता जीवणराम जाट गांव के उप सरपंच हैं. संजय की पत्नी गर्भवती है. वह अभी अस्पताल में भर्ती है. नन्हे मेहमान के आने की खुशी में ही संजय उदयपुर से छुट्टी लेकर आया था. इधर संजय की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. अभी संजय की पत्नी को मौत की खबर नहीं दी गई है.

झुंझुनूं. संजय की पत्नी गर्भवती है. वह अभी अस्पताल में भर्ती है. नन्हे मेहमान के आने की खुशी में ही संजय उदयपुर से छुट्टी लेकर आया था. इधर संजय की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.

झुंझुनूं रोड पर तेतरा गांव के पास बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में उदयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत सिपाही संजय की मौत हो गई. घर में नए मेहमान के आने की तैयारी चल रही थी. कोई अस्पताल में था कोई घर में. घर में नन्हा मेहमान आता इससे पहले ही एक दर्दनाक हादसे ने कभी नहीं भूलने वाला गम दे दिया.

Death of a policeman
घटना के बाद की तस्वीर.

हेड कांस्टेबल संजीव मील ने बताया कि कार में सवार संजय पुत्र जीवणराम जाट व संदीप पुत्र सूरजाराम जाट निवासी भूदा का बास तथा बंटी पुत्र रामनाथ जाट निवासी सीतसर झुंझुनूं से मंडावा आ रहे थे. तेतरा गांव के पास तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलटी खा गई. इस हादसे में तीनों घायल हो गए. तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडावा लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के लिए रैफर कर दिया.

एक अन्य पुलिसकर्मी संदीप व बंटी को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती करवाया गया. संजय उदयपुर में पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत था. वहीं घायल पुलिसकर्मी संदीप खेरवाड़ा जिला उदयपुर में कार्यरत है. बंटी निवासी सीतसर इनका रिश्तेदार है.

मृतक संजय तीन बहनों में अकेला था. उसकी सबसे छोटी बहन भी पुलिस में है. पिता जीवणराम जाट गांव के उप सरपंच हैं. संजय की पत्नी गर्भवती है. वह अभी अस्पताल में भर्ती है. नन्हे मेहमान के आने की खुशी में ही संजय उदयपुर से छुट्टी लेकर आया था. इधर संजय की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. अभी संजय की पत्नी को मौत की खबर नहीं दी गई है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.