ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण: झुंझुनू के नवलगढ़ और केरु गांव में कर्फ्यू जारी, घर-घर हो रही स्क्रीनिंग

झुंझनू के नवलगढ़ कस्बे और केरु गांव में 2-2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद दोनों जगह कर्फ्यू लाग दिया गया है और सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर स्क्रीनिंग की जा रही है.

Nawalgarh news, Curfew imposed, corona virus
झुंझुनू के नवलगढ़ और केरु गांव में कर्फ्यू जारी
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 2:42 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. नवलगढ़ कस्बे में तबलीगी जमात से जुड़े 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के केरु गांव में विदेश से आए‌ 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से नवलगढ़ कस्बे और केरु गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

कर्फ्यू लगने के बाद से कस्बे में आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. यहां तक कि कस्बे की गलियों में भी बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सके. कोरोना से बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सड़कों को सील कर दिया गया है. लोगों को सिर्फ घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

झुंझुनू के नवलगढ़ और केरु गांव में कर्फ्यू जारी

जिला कलेक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा कर्फ्यू और दोनों जगह के हालातों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं के बीच स्वास्थ्य कार्मिकों ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम मैराथन स्तर पर शुरू कर दिया है. क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो रही है. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत आइसोलेशन में भेजा जा रहा है. वहीं उपखंड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा और तहसीलदार कपिल कुमार उपाध्याय लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कैसी है भारत की तैयारी

सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बैरिकेड्स लगाकर सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है. वहीं कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कर्फ्यू की समय सीमा अभी तक तय नहीं हुई है. बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि पूरे ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्मिकों को डोर-टू-डोर सर्वे में लगाया गया है.

नवलगढ़ (झुंझुनू). कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. नवलगढ़ कस्बे में तबलीगी जमात से जुड़े 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के केरु गांव में विदेश से आए‌ 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से नवलगढ़ कस्बे और केरु गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

कर्फ्यू लगने के बाद से कस्बे में आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. यहां तक कि कस्बे की गलियों में भी बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सके. कोरोना से बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सड़कों को सील कर दिया गया है. लोगों को सिर्फ घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

झुंझुनू के नवलगढ़ और केरु गांव में कर्फ्यू जारी

जिला कलेक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा कर्फ्यू और दोनों जगह के हालातों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं के बीच स्वास्थ्य कार्मिकों ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम मैराथन स्तर पर शुरू कर दिया है. क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो रही है. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत आइसोलेशन में भेजा जा रहा है. वहीं उपखंड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा और तहसीलदार कपिल कुमार उपाध्याय लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कैसी है भारत की तैयारी

सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. बैरिकेड्स लगाकर सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है. वहीं कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कर्फ्यू की समय सीमा अभी तक तय नहीं हुई है. बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि पूरे ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्मिकों को डोर-टू-डोर सर्वे में लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.