ETV Bharat / state

झुंझुनू: तेज अंधड़ के साथ आई बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, खेतों में गिरी फसलें - Crops fell in Jhunjhunu

झुंझुनू में बुधवार रात तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. तेज आंधी के साथ आई बारिश ने पकी हुई फसलों को जमीन पर गिरा दिया. इससे फसलों की कटाई से पहले ही इनका खेत में बरसाती पानी से खराब होने का अंदेशा हो गया है.

झुंझुनू में बारिश, Crops fell in fields
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 4:46 PM IST

झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर कुदरत का कहर किसानों के लिए आफत बन कर उभरा है. बुधवार रात यहां तेज अंधड़ के साथ आई बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. इस बार सूरजगढ़ क्षेत्र में अच्छी बारिश और अच्छे मानसून की वजह से खेतों मे अच्छी फसल लगी हुई थी, जिसे देखकर किसानों को इस बार फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी थी. लेकिन रात को अचानक आई बरसात ने किसानों की उम्मीद पूरी तरह से तोड़कर रख दी है.

तेज आंधी के साथ आई बारिश ने पकी हुई फसलों को जमीन पर गिरा दिया. इससे फसलों की कटाई से पहले ही इनका खेत में बरसाती पानी से खराब होने का अंदेशा हो गया है. ऐसे में इस प्रकार फसल की बर्बादी देखकर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें आ गई है.

पढ़ें: झुंझुनू: नवलगढ़ को अतिक्रमण और दुर्घटना मुक्त बनाने का अभियान शुरू, पहले ही दिन 21 वाहनों के चालान काटे

बता दें कि बुधवार रात से ही बदलते मौसम ने इलाकों के किसानो में भय का माहौल पैदा कर दिया है. क्षेत्र में कई स्थानों पर किसान अपनी फसलों की कटाई में लगे हैं. वहीं, कई खेतों में अभी भी फसल पकने के इंतजार में खड़ी है. ऐसे में मौसम मेहरबान होने के बजाय खफा नजर आ रहा है. अगर कुछ दिन और मौसम साफ रहता तो ये धरती के भगवान किसानों के लिए फायदेमंद रहता.

झुंझुनू में तेज अंधड़ के साथ आई बारिश की वजह से खेतों में पकी फसलें गिरी

पढ़ें: कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने जन्मदिन पर कहा- मेरी उम्र पीएम मोदी को लग जाए

ऐसे में अब कुदरत की मार झेलने वाले किसानों की आस सरकार पर टिक गई है. किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुऐ राम की बजाय राज पर भरोसा जताया है. देखना होगा कि कुदरत की मार झेलने वाले किसानों को सरकार कब तक और कितनी राहत प्रदान करती है.

झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर कुदरत का कहर किसानों के लिए आफत बन कर उभरा है. बुधवार रात यहां तेज अंधड़ के साथ आई बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. इस बार सूरजगढ़ क्षेत्र में अच्छी बारिश और अच्छे मानसून की वजह से खेतों मे अच्छी फसल लगी हुई थी, जिसे देखकर किसानों को इस बार फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी थी. लेकिन रात को अचानक आई बरसात ने किसानों की उम्मीद पूरी तरह से तोड़कर रख दी है.

तेज आंधी के साथ आई बारिश ने पकी हुई फसलों को जमीन पर गिरा दिया. इससे फसलों की कटाई से पहले ही इनका खेत में बरसाती पानी से खराब होने का अंदेशा हो गया है. ऐसे में इस प्रकार फसल की बर्बादी देखकर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें आ गई है.

पढ़ें: झुंझुनू: नवलगढ़ को अतिक्रमण और दुर्घटना मुक्त बनाने का अभियान शुरू, पहले ही दिन 21 वाहनों के चालान काटे

बता दें कि बुधवार रात से ही बदलते मौसम ने इलाकों के किसानो में भय का माहौल पैदा कर दिया है. क्षेत्र में कई स्थानों पर किसान अपनी फसलों की कटाई में लगे हैं. वहीं, कई खेतों में अभी भी फसल पकने के इंतजार में खड़ी है. ऐसे में मौसम मेहरबान होने के बजाय खफा नजर आ रहा है. अगर कुछ दिन और मौसम साफ रहता तो ये धरती के भगवान किसानों के लिए फायदेमंद रहता.

झुंझुनू में तेज अंधड़ के साथ आई बारिश की वजह से खेतों में पकी फसलें गिरी

पढ़ें: कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने जन्मदिन पर कहा- मेरी उम्र पीएम मोदी को लग जाए

ऐसे में अब कुदरत की मार झेलने वाले किसानों की आस सरकार पर टिक गई है. किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुऐ राम की बजाय राज पर भरोसा जताया है. देखना होगा कि कुदरत की मार झेलने वाले किसानों को सरकार कब तक और कितनी राहत प्रदान करती है.

Intro:सूरजगढ़ (झुंझुनू )
तेज शूट्टे के हुई बारिश ने किसानो की तोड़ी कमर
कुदरत के कहर से सहमा वीर धरा का किसान
फसल कटाई से पहले अचानक मौसम ने खाया पलटा
खेतों में पक कर खड़ी फसल जमीन पर गिर हुई धरासाई
नुकसान की आशंका से ग्रस्त किसानो की सरकार से आस
Body:एंकर :- झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर कुदरत का कहर किसानो के लिए आफत बन कर उभरा है। बुधवार रात्री को तेज अंधड़ व शूट्टे के साथ आई बरसात ने किसानो की कमर तोड़ कर रख दी है। इस बार सूरजगढ़ क्षेत्र में अच्छी बरसात व अच्छे मानसून की वजह से खेतों मे अच्छी फसल लगी हुई थी। जिसे देखकर किसानो को इस बार फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी थी। लेकिन रात को अचानक आई बरसात ने किसानो की उम्मीद पूरी तरह से तोड़ कर रख दी। तेज आंधी व शूट्टे के साथ आई बारिश ने पकीपकाई फसलो की जमीन पर धरासाई कर दिया। जिससे फसलों की कटाई से पहलें ही खेत में खड़ी पकी पकाई फसल बरसाती पानी से खराब होने का अंदेशा हो गया। ऐसे में इस प्रकार फसल की बर्बादी देखकर किसानो के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई है। आप को बता दे कि बुधवार रात से ही बदलते मौसम ने इलाको के किसानो में भय का माहौल पैदा कर दिया है। क्षेत्र में कई स्थानों पर किसान अपनी फसलों की कटाई में लगे है वहीं कई खेतो में अभी भी फसल पकने के इंतजार में खड़ी है ऐसे में मौसम मेहरबान होने के बजाय खफा नजर आ रहा है। अगर कुछ दिन और मौसम साफ रहता तो यह धरती के भगवान किसानो के लिये फायदेमंद रहता। ऐसे में अब कुदरत की मार झेलने वाले किसानो की आस सरकार पर टिक गई है। किसानो ने अपना दर्द बया करते हुऐ राम की बजाय राज पर भरोसा जताया है। अब ये आगे देखना होगा कि कुदरत की मार झेलने वाले किसानो को सरकार कब तक और कितनी राहत प्रदान करेगी।


बाईट :- पवन कुमार ,किसान सूरजगढ़
बाईट :- फूलचंद प्रजापत , किसान नाथजी की ढाणी सूरजगढ़
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.