चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा उपखंड के गांव मनफरा में एक गोवंश कुएं में गिर गया. जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद गौ रक्षक दल ने बाहर निकाला. बता दें कि 80 फिट गहरे कुएं में गिरे गोवंश को तीन दिन के बाद बाहर निकाला गया. उधर, चिड़ावा गौ रक्षक दल ने प्रशासन से मांग कि है कि खुले पड़े कुएं को बंद करवाए जाए, ताकि गोवंश कुंए में न गिरे.
बता दें कि मनफरा गांव में तीन दिन पहले एक गोवंश कुंए में गिर गया. जिसकी सूचना चिड़ावा गोरक्षक दल को दी गई. सूचना मिलने के बाद गौ रक्षक दल मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोवंश को बाहर निकाला गया.
वहीं गौ रक्षक अभिषेक पारीक और भवानी सिंह राठौड़ ने अपनी जान की बाजी लगाकर गोवंश को बचाया. दोनों गौ रक्षक कुएं में उतरे तथा लोरिंग मशीन की सहायता से गोवंश को जिंदा बाहर निकाला. इसमें लोरिंग मशीन के संचालक सतपाल बाजवा के अलावा दिनेश अरड़ावतिया, बदनगढ़ कके योगेश शर्मा, मंड्रेला गोरक्षक दल के दीपेंद्रसिंह, प्रताप सिंह एवं दिनेश भार्गव ने भी सहयोग किया.
साथ ही चिड़ावा गोरक्षक दल ने उपखंड में खुले पड़े कुओं पर सुरक्षा कवच लगाने की मांग की है. गौ रक्षक दल ने बताया कि खुले पड़े कुओं पर सुरक्षा कवच नहीं होने से गोवंश उसमें गिर जाते है, और फिर उनकी मौत हो जाती है.