ETV Bharat / state

झुंझुनूः  चिड़ावा में 80 फिट गहरे कुंए में उतरे गौ रक्षक, बचाई गोवंश की जान - कुंऐ में उतरे गौ रक्षक

झुंझुनू के मनफरा गांव में एक गोवंश पिछले तीन दिनों से कुएं में गिरा हुआ था. जिसे शनिवार को गौ रक्षक दल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

बचाई गोवंश की जान, saved animal's life
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 4:47 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा उपखंड के गांव मनफरा में एक गोवंश कुएं में गिर गया. जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद गौ रक्षक दल ने बाहर निकाला. बता दें कि 80 फिट गहरे कुएं में गिरे गोवंश को तीन दिन के बाद बाहर निकाला गया. उधर, चिड़ावा गौ रक्षक दल ने प्रशासन से मांग कि है कि खुले पड़े कुएं को बंद करवाए जाए, ताकि गोवंश कुंए में न गिरे.

बता दें कि मनफरा गांव में तीन दिन पहले एक गोवंश कुंए में गिर गया. जिसकी सूचना चिड़ावा गोरक्षक दल को दी गई. सूचना मिलने के बाद गौ रक्षक दल मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोवंश को बाहर निकाला गया.

80 फिट गहरे कुंऐ में उतरे गौ रक्षक

पढ़ें: प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की सर्किलवार समीक्षा, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के दिए निर्देश

वहीं गौ रक्षक अभिषेक पारीक और भवानी सिंह राठौड़ ने अपनी जान की बाजी लगाकर गोवंश को बचाया. दोनों गौ रक्षक कुएं में उतरे तथा लोरिंग मशीन की सहायता से गोवंश को जिंदा बाहर निकाला. इसमें लोरिंग मशीन के संचालक सतपाल बाजवा के अलावा दिनेश अरड़ावतिया, बदनगढ़ कके योगेश शर्मा, मंड्रेला गोरक्षक दल के दीपेंद्रसिंह, प्रताप सिंह एवं दिनेश भार्गव ने भी सहयोग किया.

साथ ही चिड़ावा गोरक्षक दल ने उपखंड में खुले पड़े कुओं पर सुरक्षा कवच लगाने की मांग की है. गौ रक्षक दल ने बताया कि खुले पड़े कुओं पर सुरक्षा कवच नहीं होने से गोवंश उसमें गिर जाते है, और फिर उनकी मौत हो जाती है.

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा उपखंड के गांव मनफरा में एक गोवंश कुएं में गिर गया. जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद गौ रक्षक दल ने बाहर निकाला. बता दें कि 80 फिट गहरे कुएं में गिरे गोवंश को तीन दिन के बाद बाहर निकाला गया. उधर, चिड़ावा गौ रक्षक दल ने प्रशासन से मांग कि है कि खुले पड़े कुएं को बंद करवाए जाए, ताकि गोवंश कुंए में न गिरे.

बता दें कि मनफरा गांव में तीन दिन पहले एक गोवंश कुंए में गिर गया. जिसकी सूचना चिड़ावा गोरक्षक दल को दी गई. सूचना मिलने के बाद गौ रक्षक दल मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोवंश को बाहर निकाला गया.

80 फिट गहरे कुंऐ में उतरे गौ रक्षक

पढ़ें: प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की सर्किलवार समीक्षा, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के दिए निर्देश

वहीं गौ रक्षक अभिषेक पारीक और भवानी सिंह राठौड़ ने अपनी जान की बाजी लगाकर गोवंश को बचाया. दोनों गौ रक्षक कुएं में उतरे तथा लोरिंग मशीन की सहायता से गोवंश को जिंदा बाहर निकाला. इसमें लोरिंग मशीन के संचालक सतपाल बाजवा के अलावा दिनेश अरड़ावतिया, बदनगढ़ कके योगेश शर्मा, मंड्रेला गोरक्षक दल के दीपेंद्रसिंह, प्रताप सिंह एवं दिनेश भार्गव ने भी सहयोग किया.

साथ ही चिड़ावा गोरक्षक दल ने उपखंड में खुले पड़े कुओं पर सुरक्षा कवच लगाने की मांग की है. गौ रक्षक दल ने बताया कि खुले पड़े कुओं पर सुरक्षा कवच नहीं होने से गोवंश उसमें गिर जाते है, और फिर उनकी मौत हो जाती है.

Intro:80 फिट गहरे कुंऐ में उतरे गौ रक्षक, बचाई गोवंश की जान
2 घंटों की मशक्त के बाद कुंऐ से निकाला गोवंश को बाहर
तीन दिन से गोवंश कुंए में था, जिसे निकाला बाहर
गोरक्षको ने प्रशासन से की मांग, खुले पड़े कुंऐ हो बंद
चिड़ावा/झुंझुनूं।
जिले के चिड़ावा उपखंड क्षेत्र गांव मनफरा में एक गोवंश गिर गया। जिसे दो घंटे की मशक्त के बाद चिड़ावा गोरक्षक दल ने गोवंश को बाहर निकाला। बता दे कि 80 फिट गहरे कुंऐ में गिरे गोवंश को तीन दिन के बाद बाहर निकाला गया। उधर, चिड़ावा गोरक्षक दल ने प्रशासन से मांग कि है कि खुले पड़े कुंऐ को बंद करवाए जाए, ताकि गोवंश कुंए में न गिरे।Body:बता दे कि मनफरा गांव में तीन दिन पहले एक गोवंश कुंए में गिर गई। जिसकी सूचना चिड़ावा गोरक्षक दल को दी गई। सूचना मिलने के बाद गोरक्षक दल ने मौके पर पहुंचा तथा करीब दो घंटे की मशक्त के बाद गोवंश को बाहर निकाला गया।

बता दे कि गोरक्षक अभिषेक पारीक एवं भवानी सिंह राठौड़ ने अपनी जान की बाजी लगाकर गोवंश को बचाया। दोनों गोरक्षक कुंऐ में उतरे तथा लोरिंग मशीन की सहायता से गोवंश को जिंदा बाहर निकाला गया। इसमें लोरिंग मशीन के संचालक सतपाल बाजवा के अलावा दिनेश अरड़ावतिया, बदनगढ़ कके योगेश शर्मा, मंड्रेला गोरक्षक दल के दीपेंद्रसिंह, प्रताप सिंह एवं दिनेश भार्गव ने भी सहयोग किया।

बता दे कि चिड़ावा गोरक्षक दल ने चिड़ावा उपखंड में खुले पड़े कुओं पर सुरक्षा कवच लगाने की मांग की है। गोरक्षक दल ने बताया कि खुले पड़े कुओं पर सुरक्षा कवज नहीं होने से गोवंश उसमें गिर जाते है, और फिर उनकी मौत हो जाती है।
बाइट 01- अभिषेक पारीक, चिड़ावा गोरक्षक दल। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.