झुंझुनूं. जिले में एक प्रेमी युगल ने पुलिस थाना के सामने ही आत्महत्या का प्रयास किया. प्रेमिका की इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई. जबकि प्रेमी की हालात गंभीर बनी हुई है.
दोनों करीब महीने भर से घर से फरार चल रहे थे. रात को दोनों झुंझुनूं कोतवाली थाने पहुंचे थे. जैसे ही थाने में पहुंचे, तो दोनों की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. दोनों का तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जांच के बाद पता चला कि दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया है. वहां से हालात गंभीर होने पर दोनों को जयुपर रैफर किया गया. जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. मृतका फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. वहीं युवक खेती-बाड़ी का काम करता है. दोनों झुंझुनू के सिंघाना थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
दर्ज हुई थी गुमशुदा की रिपोर्टः बताया जाता है कि काफी समय से दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. करीब महीने भर से दोनों घर से फरार चल रहे थे. इस संबंध में युवती की मां ने सिंघाना थाना में पिछले महीने 26 जून को एमपीआर भी दर्ज करवाई थी. इसके बाद से ही सिंघाना पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. अलग होने के डर से दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.