झुंझुनू. सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित हुए. नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जनों की ओर से अपने दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.
कलेक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई. कलेक्टर ने कहा कि सरदार पटेल एक भारतीय राजनीतिज्ञ के नाम से लोकप्रिय थे और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भी रहे थे. सत्याग्रह आंदोलन सफल होने के बाद उन्हें सरदार की उपाधी दी गई. इसी प्रकार देश की राजनीति में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.
मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान सीओ महेश कालावत ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह सहायक राज्य सगंठन आयुक्त बीकानेर मान महेन्द्र सिंह शटी के मुख्य आतिथ्य और समसा प्रोग्राम आफिसर नवीन कुमार ढाका की अध्यक्षता में मनाया गया.
मुख्य अतिथि मान महेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को लोह पुरुष के रुप में जाना जाता है. सरदार पटेल ने देश की एकता अखण्डता और सुरक्षा को लेकर हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम में माननगर सचिव राधेश्याम खारिया, अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढवाल, अंजू सैनी, विकास गुर्जर, महेश कुमार ने विचार व्यक्त किए.
पढ़ेंः कृषि बिल लाकर राज्य की कांग्रेस सरकार ने संघीय ढांचे को चुनौती दी है: वासुदेव देवनानी
यह रहे शपथ ग्रहण में शामिल
शपथ समारोह में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल रैगर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, जिला रसद अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट के कर्मचारी और चिकित्सक उपस्थित रहे.