चिड़ावा( झुंझुनू). कांग्रेस के कद्दावर नेता और चिड़ावा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम ग्रेटर का बीती रात निधन हो गया. जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली, चिड़ावा शहर में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व पालिका अध्यक्ष के निधन पर चाहे भाजपा हो या फिर कांग्रेस दोनों संगठनों के स्थानीय नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है. वहीं नगर पालिका चिड़ावा ने एक दिन का अवकाश रखकर पूर्व चेयरमैन को श्रद्धांजलि दी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम सुखाड़िया ने बताया कि पूर्व चेयरमैन राधेश्याम ग्रेटर का बीती रात सोमवार को रात 11:00 बजे 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने बताया कि पूर्व चेयरमैन का अंतिम संस्कार अरडावतिया कॉलोनी स्थित भूतनाथ मुक्तिधाम में किया गया. इस दौरान कस्बे के गणमान्य लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
पढ़ें: सेंट्रल आईबी से मिले इनपुट के बाद राजस्थान पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम
नगर पालिका ने 1 दिन का अवकाश किया घोषित
चिड़ावा नगर पालिका चेयरमैन मधु शर्मा ने बताया कि पूर्व चेयरमैन राधेश्याम ग्रेटर के निधन पर नगर पालिका चिड़ावा की ओर से उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का अवकाश रखा गया है. साथ ही उन्होंने पूर्व चेयरमैन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व चेयरमैन राधेश्याम ग्रेटर ने चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्र के विकास को नई दिशा प्रदान की. नगर पालिका मंडल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
उनके निधन पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने शोक प्रकट किया हैं. भाजपा नेता और पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा ने कहा कि पूर्व चेयरमैन राधेश्याम ग्रेटर का निधन चिड़ावा वासियों के लिए एक बड़ी क्षति है. साथ ही उन्होंने कहा कि चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को जो नया आयाम दिया उनका श्रेय पूरी तरीके से पूर्व चेयरमैन ग्रेटर को जाता है. उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
पढ़ें: कांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ
समाजसेवी और कांग्रेस नेता शीशराम हलवाई ने इसे पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. साथ ही अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व चेयरमैन राधेश्याम ग्रेटर की छवि एक ईमानदार नेता के रूप में रही और उनका हमारे बीच से ऐसे चले जाना ना केवल कांग्रेस पार्टी के लिए बल्कि चिड़ावा के लिए एक बड़ी क्षति है.
एक बार चेयरमैन व एक बार पार्षद रहे ग्रेटर
पूर्व पालिका अध्यक्ष राधेश्याम ग्रेटर एक बार चेयरमैन रहें और एक बार पार्षद रहें. चेयरमैन पद के कार्यकाल के दौरान उन्होंने ईमानदारी से कार्य किया. जिसके कारण ही उनकी छवि एक ईमानदार नेता के रूप में चिड़ावा में बनीं. साथ ही उन्होंने जब पालिका अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला तब उन्होंने चिड़ावा में सड़कों का जाल बिछाया और नालियों का निर्माण करवाया. उनके द्वारा उस समय करवाए गए विकास कार्यों को आज भी लोग याद रखते हैं. पेशे से अध्यापक रहे ग्रेटर 1982 से 1986 तक चिड़ावा नगरपालिका में अध्यक्ष के पद पर रहे हैं. और 2005 से 2010 तक वे पार्षद भी रहें.