चिड़ावा(झुंझुनू). झुंझुनू के चिड़ावा पुलिस ने एक बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाइक चोरी के आरोपी ने इसी माह को पांच तारीख को शातिर तरीके से चिड़ावा कस्बे के चौधरी कॉलोनी से बाइक को पार कर दिया. बाइक चोरी की घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी, तथा अब चिड़ावा पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है.
बता दें कि पांच सितंबर को सचिन नामक एक व्यक्ति ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी कि चौधरी कॉलोनी से उसकी एक बाइक चोरी हो गई है. लाखू गांव में ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति रजनीश बाइक लेकर आया. पुलिस ने बाइक को रूकवाकर पूछताछ की और बाइक से संबंधित कागजात मांगे तो आरोपी के पास से बाइक के कागजात नहीं मिले.
इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली की बाइक चोरी की है. पुलिस ने रवा गांव के निवासी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया तथा बाइक को भी बरामद कर लिया है. पुलिस के द्वारा बाइक चोर के आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि बाइक चोर से पूछताछ की जा रही है और बाइक चोरी की और भी वारदात खुलने