ETV Bharat / state

अभियान: मिशन इंद्रधनुष के तहत 22 फरवरी को बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगाए जाएंगे टीके - Mission rainbow

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले में 22 फरवरी को बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे. टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है.

Vaccination in Jhunjhunu,  Mission rainbow
झुंझुनू में स्वास्थ विभाग की ओर से बैठक
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 9:34 PM IST

झुंझुनू. आगामी 22 फरवरी से शुरू हो रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे. इस अभियान में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाज के प्रमुख लोगों की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बुलाई गई.

पढ़ें- नवलगढ़ अस्पताल में सुविधाएं जिला अस्पतालों से भी बेहतर : संभागीय आयुक्त

इस बैठक में आरसीएचओ और टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह, बीडीके अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. असलम ने टीकाकरण का महत्व बताया. साथ ही उपस्थित समाज बंधुओं को अपने परिवार, समुदाय, पास-पड़ोस में टीकाकरण से वंचित बच्चों को 22 फरवरी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

बच्चों में 11 जानलेवा बीमारियों के लिए सुरक्षा कवज का काम करेगा यह टीका

टीकाकरण को लेकर आरसीएचओ और टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण से बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है. ये टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सुरक्षा कवच के समान हैं. उन्होंने बताया कि स्वस्थ समाज के लिए हमे अपने बच्चों का टीकाकरण करवाना चाहिए. इस लिए माता-पिता समय निकाल कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका अवश्य लगवाये.

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांति को दूर करे प्रबुद्धजन

चिकित्सा विभाग के इन आलाधिकारियों ने बैठक के दौरान ही अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्धजनों से कोविड-19 टीकाकरण को लेकर समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की. इस दौरान बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समाज को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की हुंकार भरी.

झुंझुनू. आगामी 22 फरवरी से शुरू हो रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे. इस अभियान में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाज के प्रमुख लोगों की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बुलाई गई.

पढ़ें- नवलगढ़ अस्पताल में सुविधाएं जिला अस्पतालों से भी बेहतर : संभागीय आयुक्त

इस बैठक में आरसीएचओ और टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह, बीडीके अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. असलम ने टीकाकरण का महत्व बताया. साथ ही उपस्थित समाज बंधुओं को अपने परिवार, समुदाय, पास-पड़ोस में टीकाकरण से वंचित बच्चों को 22 फरवरी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की.

बच्चों में 11 जानलेवा बीमारियों के लिए सुरक्षा कवज का काम करेगा यह टीका

टीकाकरण को लेकर आरसीएचओ और टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण से बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है. ये टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सुरक्षा कवच के समान हैं. उन्होंने बताया कि स्वस्थ समाज के लिए हमे अपने बच्चों का टीकाकरण करवाना चाहिए. इस लिए माता-पिता समय निकाल कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका अवश्य लगवाये.

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांति को दूर करे प्रबुद्धजन

चिकित्सा विभाग के इन आलाधिकारियों ने बैठक के दौरान ही अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्धजनों से कोविड-19 टीकाकरण को लेकर समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की. इस दौरान बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समाज को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की हुंकार भरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.