झुंझुनूं. जिले के बीड़ क्षेत्र में बगड़ रोड पर बुधवार देर रात सड़क पर खड़े एक ट्रॉली से रोडवेज की बस टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस करीब 10 फीट तक ट्रॉली के अंदर जा घुसी. इस दौरान पीछे से आ रही रोडवेज की वॉल्वो बस इस बस से टकरा गई. हादसे में बस कंडक्टर सुमित की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. 3 को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रोडवेज की बसें झुंझुनू से पिलानी की ओर जा रही थी. जो बस ट्रोले से टकराई, उसमें यात्री बहुत बुरी तरीके से फंस गए. उन्हें आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. समय पर इलाज मिल जाने की वजह से कई लोगों की जान बच सकी. हादसे की वजह अंधेरा होना बताया जा रहा है. सड़क पर अंधेरे की वहज से नहीं देख पाने के कारण बस ड्राइवर ट्रॉले के अंदर जा घुसा.
घायल महेंद्र के मुताबिक वो सीकर से पिलानी जा रहे थे, तभी अचानक बड़ा धमाका हुआ. आंख खुली तो उन्होंने देखा कि सभी बदहवास पड़े हैं. लोग खिड़कियां तोड़कर घायलों को बाहर निकाल रहे हैं.