पिलानी (झुंझुनू). जिले के पिलानी क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है. बता दें कि मर्डर के पीछे का कारण यह सामने आया है कि शराब के नशे में दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी राजवीर उर्फ रामवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है तथा ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि बुहाना क्षेत्र के खांदवा गांव के हंसराज जाट एवं खांदवा गांव के ही राजवीर उर्फ रामवीर यादव, इन दोनों ने साझेदारी में देवरोड़ गांव में श्रीराम जाट का खेत जुताई के लिए ठेके पर ले रखा था. उन्होंने बताया कि16 सितंबर 2019 को दोनों खेत में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. तभी दोनों के बीच कहासुनी हुई तथा इसके बाद मृतक हंसराज जाट नहाने के लिए कुएं के पास चला गया. इसके बाद पीछे से राजवीर उर्फ रामवीर यादव ने हंसराज के सिर में लोहे की पाइप से वार कर दिया, जिससे हंसराज बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपी ने हंसराज को कुएं में डाल दिया तथा फिर मौके से फरार हो गया.
पढे़ं- बाड़मेर : 6 हजार बच्चों ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति, निकाली गांधी संदेश यात्रा
ऐसे मिला पुलिस को सुराग
बुहाना थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप को सूचना मिली कि पिलानी क्षेत्र में किसी की हत्या की गई है. इसकी सूचना पिलानी पुलिस थानाधिकारी को दी गई. सूचना पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बुहाना थानाधिकारी एवं पिलानी थानाधिकारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी राजवीर उर्फ रामवीर यादव तक पहुंच गई और आरोपी की निशानदेही पर मृतक हंसराज का शव गांव देवरोड़ के श्रीराम जाट के खेत के कुएं के अंदर से बरामद कर लिया. वहीं, पिलानी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.