ETV Bharat / state

जयपुर मेयर निलंबन प्रकरण: झुंझुनू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन - राजस्थान की खबर

झुंझुनू में बुधवार को जयपुर ग्रेटर मेयर के निलंबन प्रकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही भाजपा कार्यक्रताओं की ओर से गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

jhunjhunu latest news,  rajasthan latest news
जयपुर मेयर निलंबन प्रकरण मामले में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 8:01 PM IST

झुंझुनू. जयपुर ग्रेटर मेयर के निलंबन प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राज्य व्यापी आह्वान पर गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से काली पट्टी और हाथों में सरकार विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई.

इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता की ओर से चुनी हुई जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर को निलंबित कर लोकतंत्र को शर्मशार किया है. जिस प्रकार 26 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की गई थी.

पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ को सचिन पायलट का जवाब, कहा- व्यर्थ की बयानबाजी छोड़ अपनी अंतर्कलह को संभालिए

इसी प्रकार आज एक बार फिर से राज्य की कांग्रेस सरकार ने डॉ. सौम्या गुर्जर को महापौर के पद से निलंबित करके यह साबित कर दिया है कि उनकी लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है.

जयपुर मेयर निलंबन प्रकरण मामले में प्रदर्शन

भाजपा शासित निकायों को अपदस्थ करना चाहती है कांग्रेस सरकार...

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे राज्य में जहां-जहां नगर निकायों में भाजपा के बोर्ड हैं. वहां अनुचित दबाव बनाकर कांग्रेस सत्ता का दुरपयोग कर रही है. भाजपा शासित इन निकायों को वह अलोकतांत्रिक तरीके से अपदस्थ करना चाहती है. प्रजातंत्र में ऐसी घृणित राजनीति का कोई स्थान नहीं है.

झुंझुनू में किसानों को बिजली बिलों में राहत देने की मांग

वर्तमान कोरोना महामारी का संकट झेल रहे किसानों को बिजली बिलों में राहत देने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर उमरदीन खान को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में जिलाध्यक्ष तंवर ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अनदेखी कर रही है.

कनवास में कोरोना काल में गेहूं बैंक कमेटी ने दी 10 हजार की आर्थिक सहायता... वितरित किए 200 आटे के कट्टे

कनवास एसडीएम राजेश डागा बुधवार को जालिमपुरा ग्राम पंचायत के अनुरोध पर पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने गेंहू बैंक की ओर से तैयार करवाए गए आटे के कट्टे जरूरत मंद लोगों को वितरित की. उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर असहाय मजदूर वर्ग और निराश्रय परिवारों के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर और किसानों के सहयोग से गेंहू बैंक की स्थापना की गई है.

झुंझुनू. जयपुर ग्रेटर मेयर के निलंबन प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राज्य व्यापी आह्वान पर गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से काली पट्टी और हाथों में सरकार विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की गई.

इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता की ओर से चुनी हुई जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर को निलंबित कर लोकतंत्र को शर्मशार किया है. जिस प्रकार 26 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की गई थी.

पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ को सचिन पायलट का जवाब, कहा- व्यर्थ की बयानबाजी छोड़ अपनी अंतर्कलह को संभालिए

इसी प्रकार आज एक बार फिर से राज्य की कांग्रेस सरकार ने डॉ. सौम्या गुर्जर को महापौर के पद से निलंबित करके यह साबित कर दिया है कि उनकी लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है.

जयपुर मेयर निलंबन प्रकरण मामले में प्रदर्शन

भाजपा शासित निकायों को अपदस्थ करना चाहती है कांग्रेस सरकार...

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे राज्य में जहां-जहां नगर निकायों में भाजपा के बोर्ड हैं. वहां अनुचित दबाव बनाकर कांग्रेस सत्ता का दुरपयोग कर रही है. भाजपा शासित इन निकायों को वह अलोकतांत्रिक तरीके से अपदस्थ करना चाहती है. प्रजातंत्र में ऐसी घृणित राजनीति का कोई स्थान नहीं है.

झुंझुनू में किसानों को बिजली बिलों में राहत देने की मांग

वर्तमान कोरोना महामारी का संकट झेल रहे किसानों को बिजली बिलों में राहत देने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तंवर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर उमरदीन खान को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में जिलाध्यक्ष तंवर ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अनदेखी कर रही है.

कनवास में कोरोना काल में गेहूं बैंक कमेटी ने दी 10 हजार की आर्थिक सहायता... वितरित किए 200 आटे के कट्टे

कनवास एसडीएम राजेश डागा बुधवार को जालिमपुरा ग्राम पंचायत के अनुरोध पर पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने गेंहू बैंक की ओर से तैयार करवाए गए आटे के कट्टे जरूरत मंद लोगों को वितरित की. उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर असहाय मजदूर वर्ग और निराश्रय परिवारों के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर और किसानों के सहयोग से गेंहू बैंक की स्थापना की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.