झुंझुनूं. भाजपा से झुंझुनूं लोकसभा सीट के प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. खीचड़ ने कहा कि अन्य पार्टियों को अब पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने को लेकर चिंता सता रही है.
नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि पूरे देश में केवल मोदी ही मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इस बार किसान, बिजली, पानी और महंगाई चुनाव में मुद्दा नहीं है. विपक्ष चाहता है कि की मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने. उन्होंने स्थानीय भाजपा में मनमुटाव के बारे में काह कि जब तक मोदी हैं, तब तक कोई मनमुटाव नहीं है.
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ का मुकाबला कांग्रेस से पांच बार के विधायक रहे श्रवण कुमार से है. ऐसे में भाजपा का पूरा प्रयास है कि चुनाव मोदी के नाम पर ही लड़ा जाए और इसलिए नरेंद्र खीचड़ हर सभा में भी यही कहते हैं कि मुझे जिताना है और मोदी जी के हाथ मजबूत करने हैं.
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में जिला भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद दोनों नेता जयपुर के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद नरेंद्र खीचड़ ने स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी , नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी तथा भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच मौजूद रहे.