ETV Bharat / state

ट्रक व बाइक की भिड़ंत, बिजली के खंभे से टकराने से ट्रक में लगी आग, बाइक सवार जिंदा जला - बाइक सवार जिंदा जल गया

खेतड़ी के सिंघाना थाना क्षेत्र के सिमनी के पास एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया. इससे उसमें आग लग गई. इस दौरान बाइक सवार जिंदा जल गया.

bike rider burnt alive
बाइक सवार जिंदा जला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 11:09 PM IST

हादसे में बाइक सवार जिंदा जला

खेतड़ी. सिंघाना थाना क्षेत्र के सिमनी के पास देर शाम को हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसा ट्रक व बाइक की भिड़ंत होने के बाद बिजली के खंभे से टकराने के बाद ट्रक में आग लगने की बात सामने आई है. घटना की सूचना पर सिंघाना बुहाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

डीएसपी गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि सिंघाना थाना क्षेत्र के सिमनी के पास बोरा वाला कुआं नाम की जगह है, जहां सिंघाना की ओर से एक ट्रक बुहाना की ओर जा रहा था. इसी दौरान पुहानियां की तरफ से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रोला चालक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरे बाइक सवार को रोंदते हुए बिजली के पोल को टक्कर मार दी. इस दौरान पोल में टक्कर लगने के बाद स्पार्किंग होने से ट्रक में आग लग गई. ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए दमकलों की सहायता ली गई.

पढ़ें: Kuchaman Road Accident : दो ट्रकों में भिडंत के बाद लगी आग, एक ट्रक के चालक की जिंदा जलने से मौत

इस दौरान सड़क किनारे खड़े युवक के ट्रक के नीचे दबने से वह आग की लपेटों में आ गया और ट्रक के साथ ही जिंदा जल गया. फिलहाल हादसे में जिंदा जले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

हादसे में बाइक सवार जिंदा जला

खेतड़ी. सिंघाना थाना क्षेत्र के सिमनी के पास देर शाम को हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसा ट्रक व बाइक की भिड़ंत होने के बाद बिजली के खंभे से टकराने के बाद ट्रक में आग लगने की बात सामने आई है. घटना की सूचना पर सिंघाना बुहाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

डीएसपी गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि सिंघाना थाना क्षेत्र के सिमनी के पास बोरा वाला कुआं नाम की जगह है, जहां सिंघाना की ओर से एक ट्रक बुहाना की ओर जा रहा था. इसी दौरान पुहानियां की तरफ से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रोला चालक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरे बाइक सवार को रोंदते हुए बिजली के पोल को टक्कर मार दी. इस दौरान पोल में टक्कर लगने के बाद स्पार्किंग होने से ट्रक में आग लग गई. ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए दमकलों की सहायता ली गई.

पढ़ें: Kuchaman Road Accident : दो ट्रकों में भिडंत के बाद लगी आग, एक ट्रक के चालक की जिंदा जलने से मौत

इस दौरान सड़क किनारे खड़े युवक के ट्रक के नीचे दबने से वह आग की लपेटों में आ गया और ट्रक के साथ ही जिंदा जल गया. फिलहाल हादसे में जिंदा जले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

Last Updated : Dec 30, 2023, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.