झुंझुनू. राज्य जीएसटी एंटी इवेजन टीम की प्रदेशभर में कर चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में झुंझुनू इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ट्रकों व एक बस को जप्त किया है. इसमें जहां ट्रकों में मूंगफली लदी हुई थी तो दूसरी और बस में परचून्नी का सामान भरा हुआ था.
इसमें मूंगफली से भरे दो ट्रकों को उदयपुरवाटी, एक ट्रक को सरदार शहर में, एक ट्रक को तालछापर व चार ट्रकों को रतनगढ़ चूरू में पकड़ा गया है. जब इनसे दस्तावेजों के बारे में पूछा गया तो इनके पास किसी तरह की कोई बिल्टी या अन्य बिल नहीं था. इतना ही नहीं दिल्ली से बीकानेर जाने वाली यात्री बस को गुढ़ा मोड़ पर चेक किया गया, तो उसमें परचुन्नी का माल ले जाया जा रहा था. बस की छत पर पूरी तरह से पैक कर रखा था. यहां तक कि सवारियों के बैठने की जगह पर पैरों के नीचे भी परचुन्नी का सामान लाद रखा था और ऐसे में सवारियों को बैठने में खासी परेशानी हो रही थी.
यह भी पढ़ें- अजमेर: दरगाह थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार ,15 हजार 500 रुपये जुए की राशि जब्त
इन सबको ट्रकों व बस को जप्त कर कर भवन झुंझुनू में खड़ा किया गया है और पेनल्टी का निर्धारण किया जा रहा है. जिसमें लाखों रुपए का कर वसूली की प्रशासन को उम्मीद है. हालांकि पूरे आकलन के बाद ही सही राशि का पता चल सकेगा.