ETV Bharat / state

झुंझुनूः कर चोरी रोकने के लिए 'जीएसटी एंटी इवेजन' टीम ने की बड़ी कार्रवाई, एक बस समेत 8 ट्रक किए जब्त

कर चोरी को रोकने के लिए झुंझुनू की जीएसटी एंटी इवेजन टीम ने अभियान चला रखा है. जिसके तहत अवैध रूप से सामानों के परिवहन करने वालों पर खास नजर रखी जा रही है. गुरुवार टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ट्रक और 1 बस को जब्त किया है. जिनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है.

GST anti evasion team jhnunjhunu  jhunjhunu news, jhunjhunu latest news, झुंझुनू न्यूज, झुंझुनू लेटेस्ट न्यूज, जीएसटी एंटी इवेजन टीम झुंझुनू
GST anti evasion team jhnunjhunu jhunjhunu news, jhunjhunu latest news, झुंझुनू न्यूज, झुंझुनू लेटेस्ट न्यूज, जीएसटी एंटी इवेजन टीम झुंझुनू
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 7:06 PM IST


झुंझुनू. राज्य जीएसटी एंटी इवेजन टीम की प्रदेशभर में कर चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में झुंझुनू इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ट्रकों व एक बस को जप्त किया है. इसमें जहां ट्रकों में मूंगफली लदी हुई थी तो दूसरी और बस में परचून्नी का सामान भरा हुआ था.

राज्य जीएसटी एंटी इवेजन टीम की बड़ी कार्रवाई

इसमें मूंगफली से भरे दो ट्रकों को उदयपुरवाटी, एक ट्रक को सरदार शहर में, एक ट्रक को तालछापर व चार ट्रकों को रतनगढ़ चूरू में पकड़ा गया है. जब इनसे दस्तावेजों के बारे में पूछा गया तो इनके पास किसी तरह की कोई बिल्टी या अन्य बिल नहीं था. इतना ही नहीं दिल्ली से बीकानेर जाने वाली यात्री बस को गुढ़ा मोड़ पर चेक किया गया, तो उसमें परचुन्नी का माल ले जाया जा रहा था. बस की छत पर पूरी तरह से पैक कर रखा था. यहां तक कि सवारियों के बैठने की जगह पर पैरों के नीचे भी परचुन्नी का सामान लाद रखा था और ऐसे में सवारियों को बैठने में खासी परेशानी हो रही थी.

यह भी पढ़ें- अजमेर: दरगाह थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार ,15 हजार 500 रुपये जुए की राशि जब्त

इन सबको ट्रकों व बस को जप्त कर कर भवन झुंझुनू में खड़ा किया गया है और पेनल्टी का निर्धारण किया जा रहा है. जिसमें लाखों रुपए का कर वसूली की प्रशासन को उम्मीद है. हालांकि पूरे आकलन के बाद ही सही राशि का पता चल सकेगा.


झुंझुनू. राज्य जीएसटी एंटी इवेजन टीम की प्रदेशभर में कर चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में झुंझुनू इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ट्रकों व एक बस को जप्त किया है. इसमें जहां ट्रकों में मूंगफली लदी हुई थी तो दूसरी और बस में परचून्नी का सामान भरा हुआ था.

राज्य जीएसटी एंटी इवेजन टीम की बड़ी कार्रवाई

इसमें मूंगफली से भरे दो ट्रकों को उदयपुरवाटी, एक ट्रक को सरदार शहर में, एक ट्रक को तालछापर व चार ट्रकों को रतनगढ़ चूरू में पकड़ा गया है. जब इनसे दस्तावेजों के बारे में पूछा गया तो इनके पास किसी तरह की कोई बिल्टी या अन्य बिल नहीं था. इतना ही नहीं दिल्ली से बीकानेर जाने वाली यात्री बस को गुढ़ा मोड़ पर चेक किया गया, तो उसमें परचुन्नी का माल ले जाया जा रहा था. बस की छत पर पूरी तरह से पैक कर रखा था. यहां तक कि सवारियों के बैठने की जगह पर पैरों के नीचे भी परचुन्नी का सामान लाद रखा था और ऐसे में सवारियों को बैठने में खासी परेशानी हो रही थी.

यह भी पढ़ें- अजमेर: दरगाह थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार ,15 हजार 500 रुपये जुए की राशि जब्त

इन सबको ट्रकों व बस को जप्त कर कर भवन झुंझुनू में खड़ा किया गया है और पेनल्टी का निर्धारण किया जा रहा है. जिसमें लाखों रुपए का कर वसूली की प्रशासन को उम्मीद है. हालांकि पूरे आकलन के बाद ही सही राशि का पता चल सकेगा.

Intro:कर चोरी को रोकने के लिए जीएसटी एंटी इवेजन टीम ने अभियान चला रखा है और झुंझुनू की टीम ने मूंगफली की खास पैदावार वाले क्षेत्र चूरू में डेरा डाल रखा है और लगातार कार्रवाई की जा रही है।


Body:झुंझुनू। राज्य जीएसटी एंटी इवेजन टीम की झुंझुनू इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ट्रकों व एक बस को जप्त किया है इसमें जहां ट्रकों में मूंगफली लदी हुई थी तो दूसरी और बस में परचून्नी का सामान भरा हुआ था। इसमें मूंगफली से भरे दो ट्रकों को उदयपुरवाटी, एक ट्रक को सरदार शहर में, एक ट्रक को तालछापर व चार ट्रकों को रतनगढ़ चूरू में पकड़ा गया है। जब इनसे दस्तावेजों के बारे में पूछा गया तो इनके पास किसी तरह की कोई बिल्टी या अन्य बिल नहीं था।

बस को ऊपर से नीचे तक याद रखा था

इसके साथ ही दिल्ली से बीकानेर जाने वाली यात्री बस को गुढा मोड़ पर चेक किया गया तो उसमें परचुन्नी का माल ले जाया जा रहा था। बस की छत पर पूरी तरह से पैक कर रखा था यहां तक कि सवारियों के बैठने की जगह पर पैरों के नीचे भी परचुन्नी का सामान लाद रखा था और ऐसे में सवारियों को बैठने में खासी परेशानी हो रही थी।
इन सबको ट्रकों व बस को जप्त कर कर भवन झुंझुनू में खड़ा किया गया है और पेनल्टी का निर्धारण किया जा रहा है जिसमें लाखों रुपए का कर वसूली की प्रशासन को उम्मीद है हालांकि पूरे आकलन के बाद ही सही राशि का पता चल सकेगा।

बाइट राजकमल विश्नोई राज्य कर अधिकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.