झुंझुनू. जिले के खेतड़ी कस्बे के पहाड़ी पर बने अमरकुंड में नहाने गईं महिलाओं पर सोमवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें तीन महिलाओं की हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, खेतड़ी के भोपालगढ़ किले के पास अमरकुंड बना हुआ है. बरसात के मौसम में अमरकुंड पानी से भर जाता है. वर्तमान में इस आस्था के केंद्र पर महिलाएं पूजा व स्नान के लिए आ रही है. इसी क्रम में सोमवार को धार्मिक स्नान के लिए कुछ महिलाएं यहां आई थीं, जहां मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया.
मधुमक्खियों के इस हमले में तीन महिला श्रद्धालु जख्मी हो गईं, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों महिलाओं की शिनाख्त वार्ड 5 खेतड़ी निवासी किताब देवी पत्नी जगदीश प्रसाद, बाला देवी पत्नी लालचंद और सूरजगढ़ निवासी संतोष पत्नी नाथूराम के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें - झालावाड़: मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से अधिक घायल
वहीं, घायल संतोष देवी ने बताया कि वो सूरजगढ़ से खेतड़ी अपनी बहन के घर आई थी. इसी दौरान सोमवार को वो नहाने के लिए अमरकुंड पहुंची, जहां स्नान के बाद घर लौटने के क्रम में मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं. इधर, शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से उन्हें खेतड़ी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की सूचना पर एंबुलेंस कर्मचारी विनोद मिश्रा, नर्सिंग ऑफिसर सहीराम कुमावत, विपुल तंवर भी मौके पर पहुंचे. मधुमक्खियों के हमले में घायल महिलाओं को खेतड़ी के सब जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.