झुंझुनू. जिले के सबसे बड़े अस्पताल बीडीके हॉस्पिटल में भी अब कोरोना जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसके बाद झुंझुनू प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं होने के बावजूद पीसीआर लैब की सुविधा शुरू हो सकेगी.
पूरे शेखावाटी क्षेत्र को मिल सकेगा फायदा
जिले में भले ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो गई हो, लेकिन शेखावाटी के अन्य दोनों जिले सीकर और चूरू में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में शेखावाटी के इन दोनों जिलों को भी झुंझुनू में स्थापित होने वाली पीसीआर लैब से फायदा मिल सकेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सकेगी.
लगभग ढाई करोड़ की मशीनें पहुंची झुंझुनू
जिले में कोरोना की जांच के लिए लैब बनकर तैयार है और लगभग ढाई करोड़ रुपए की मशीनें झुंझुनू पहुंच चुकी हैं. जिले में बनी इस लैब से न केवल कोरोना, बल्कि भविष्य में भी झुंझुनू का फायदा होने वाला है. क्योंकि लैब में हर तरह के वायरस की जांच होती है. ऐसे में निश्चित ही आने वाले समय में वायरस जनित बीमारियों की जांच में जिले को फायदा मिलेगा.
बता दें कि, राजस्थान में सबसे पहले झुंझुनू में ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. इसलिए राज्य सरकार ने यहां पर लैब बनाने की घोषणा कर दी थी. वहीं, जिले में पिछले 7 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. साथ ही यहां पॉजिटिव मिले 42 लोगों में से 40 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.