ETV Bharat / state

झुंझुनू में बनेगी PRC लैब, लगभग सभी मशीनें पहुंच चुकी बीडीके अस्पताल - झुंझुनू में PCR लैब

झुंझुनू में बीडीके अस्पताल में भी अब कोरोना जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसके बाद झुंझुनू प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं होने के बावजूद पीसीआर लैब की सुविधा शुरू हो सकेगी. जिले में बनी इस लैब से न केवल कोरोना काल में, बल्कि भविष्य में भी झुंझुनू का फायदा होने वाला है.

झुंझुनू न्यूज, झुंझुनू में PCR लैब, बीडीके अस्पताल में PCR लैब, jhunjhunu news, pcr lab in jhunjhunu, pcr lab in bdk hospital
बीडीके अस्पताल में बनेगी PCR लैब
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:47 AM IST

झुंझुनू. जिले के सबसे बड़े अस्पताल बीडीके हॉस्पिटल में भी अब कोरोना जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसके बाद झुंझुनू प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं होने के बावजूद पीसीआर लैब की सुविधा शुरू हो सकेगी.

पूरे शेखावाटी क्षेत्र को मिल सकेगा फायदा

जिले में भले ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो गई हो, लेकिन शेखावाटी के अन्य दोनों जिले सीकर और चूरू में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में शेखावाटी के इन दोनों जिलों को भी झुंझुनू में स्थापित होने वाली पीसीआर लैब से फायदा मिल सकेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सकेगी.

पढ़ेंः कोटा: पौने 5 घंटे में ही रेलवे ने बिहार के बरौली भेज दी एक और ट्रेन, बेगूसराय जोन के बचे 1050 कोचिंग स्टूडेंट हुए रवाना

लगभग ढाई करोड़ की मशीनें पहुंची झुंझुनू

जिले में कोरोना की जांच के लिए लैब बनकर तैयार है और लगभग ढाई करोड़ रुपए की मशीनें झुंझुनू पहुंच चुकी हैं. जिले में बनी इस लैब से न केवल कोरोना, बल्कि भविष्य में भी झुंझुनू का फायदा होने वाला है. क्योंकि लैब में हर तरह के वायरस की जांच होती है. ऐसे में निश्चित ही आने वाले समय में वायरस जनित बीमारियों की जांच में जिले को फायदा मिलेगा.

बता दें कि, राजस्थान में सबसे पहले झुंझुनू में ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. इसलिए राज्य सरकार ने यहां पर लैब बनाने की घोषणा कर दी थी. वहीं, जिले में पिछले 7 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. साथ ही यहां पॉजिटिव मिले 42 लोगों में से 40 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

झुंझुनू. जिले के सबसे बड़े अस्पताल बीडीके हॉस्पिटल में भी अब कोरोना जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसके बाद झुंझुनू प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं होने के बावजूद पीसीआर लैब की सुविधा शुरू हो सकेगी.

पूरे शेखावाटी क्षेत्र को मिल सकेगा फायदा

जिले में भले ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो गई हो, लेकिन शेखावाटी के अन्य दोनों जिले सीकर और चूरू में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में शेखावाटी के इन दोनों जिलों को भी झुंझुनू में स्थापित होने वाली पीसीआर लैब से फायदा मिल सकेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सकेगी.

पढ़ेंः कोटा: पौने 5 घंटे में ही रेलवे ने बिहार के बरौली भेज दी एक और ट्रेन, बेगूसराय जोन के बचे 1050 कोचिंग स्टूडेंट हुए रवाना

लगभग ढाई करोड़ की मशीनें पहुंची झुंझुनू

जिले में कोरोना की जांच के लिए लैब बनकर तैयार है और लगभग ढाई करोड़ रुपए की मशीनें झुंझुनू पहुंच चुकी हैं. जिले में बनी इस लैब से न केवल कोरोना, बल्कि भविष्य में भी झुंझुनू का फायदा होने वाला है. क्योंकि लैब में हर तरह के वायरस की जांच होती है. ऐसे में निश्चित ही आने वाले समय में वायरस जनित बीमारियों की जांच में जिले को फायदा मिलेगा.

बता दें कि, राजस्थान में सबसे पहले झुंझुनू में ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. इसलिए राज्य सरकार ने यहां पर लैब बनाने की घोषणा कर दी थी. वहीं, जिले में पिछले 7 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. साथ ही यहां पॉजिटिव मिले 42 लोगों में से 40 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.