नवलगढ़ (झुंझुनू). जिला कलेक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने तीर्थराज लोहार्गल का दौरा किया. कलेक्टर और एसपी ने सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत से लोहार्गल और आसपास के क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी से लोहार्गल में सैनिटाइजेशन करवाने की मांग की है.
एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि लोहार्गल पुलिस चौकी पर गाड़ियों को रोकने की प्रक्रिया चालू रहेगी. कलेक्टर खान ने कहा कि जब तक कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के पुख्ता प्रबंध नहीं हो जाते लोहार्गल में स्नान शुरू नहीं किया जाएगा. आवारा गायों को सार्वजनिक गौशाला में भेजने का प्रबंध किया जाएगा. ग्रामीण पवन शर्मा ने गांव में फोगिंग करवाने और बंदरों पर लगाम लगाने की मांग की.
पढ़ेंः झुंझुनू: अधिक बिजली बिल आने पर जेईएन करेगा क्रॉस चेक, कलेक्टर ने दिए निर्देश
इस मौके पर एसडीएम इंद्राज सिंह, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, डीएसपी सतपाल सिंह शेखावत, सीआई भगवान सहाय मीणा, पटवारी अजयसिंह गुर्जर, नथमल स्वामी, पूर्व सरपंच महेश शर्मा, मनोहर शर्मा, घासीलाल स्वामी, योगेंद्र सिंह शेखावत, विश्वनाथ स्वामी, हरिप्रसाद शर्मा, दुर्गेश वैष्णव आदि मौजूद थे.
एसपी की पहल : बिना मास्क आने वालों को पुलिस मास्क बांटेगी
पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि कुछ लोग भूलवश मास्क नहीं लगाते हैं। अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले ऐसे लोगों को पुलिस चौकी पर पुलिस विभाग की ओर से मास्क बांटे जाएंगे। इसके लिए सोमवार से ही व्यवस्था चालू कर दी जाएगी। एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने प्रशंसनीय सेवा करने वाले कांस्टेबल रामसिंह ढाका को शाबाशी दी.