झुंझुनूं. राज्य सरकार के आदेश के बाद पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार जिले में एसपी ऑफिस में एफआईआर दर्ज करने के लिए सेल का गठन कर दिया गया है. सेल ने 1 जून से काम करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिसमें थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई हो और परिवादी को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एसपी ऑफिस आना पड़ा हो.
एसपी कार्यालय में सेल को शुरू हुए 4 दिन हो गए हैं. ऐसे में थानों के पुलिसकर्मियों में डर है कि परिवादी एसपी ऑफिस नहीं चले जाएं और कहीं उनका रिकॉर्ड खराब नहीं हो जाए. इसलिए एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी नहीं की जा रही है. इसके चलते ही फिलहाल थानों से एफआईआर दर्ज नहीं करने की शिकायत को लेकर कोई भी परिवादी एसपी ऑफिस नहीं आया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश मीणा ने बताया कि थाने में परिवादी का मुकदमा दर्ज नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनी सेल में एफआईआर काट दी जाएगी. गौरतलब है कि थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले के बाद राज्य सरकार ने थानों में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर सीधे एसपी ऑफिस में ही मुकदमा दर्ज करवाने की कवायद शुरू की थी.