सूरजगढ़ (झुंझुनू ). विश्वभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा 31 मार्च तक किए गए लॉकडाउन के आदेश की सख्ती से पालना के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस, चिकित्सा विभाग के साथ सामाजिक संस्थाए भी जुट गई हैं.
सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति और सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति के सदस्यों की टीमें इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ काम में जुट गई हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप और सावधानी के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की कड़ी पालना के लिए एसडीएम अभिलाषा सिंह, थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक और पुलिस जाब्ते के साथ क्षेत्र में लॉक डाउन के हालातों का जायजा लेने निकली.
पढ़ें- कोरोना से जंगः जयपुर में बाहर से आ रहे वाहनों को किया जा रहा सैनिटाइज
इस दौरान वाहनों के जरिये लोगों को निर्देश देते हुए आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठानों को छोड़ सभी प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए. नगरपालिका और सामाजिक संस्थाओं की ओर से बाजारों व गली-मोहल्लों में सेनेटाइजर का छिड़काव भी कराया गया. कोरोना के प्रकोप के चलते हरियाणा बॉर्डर भी एक दिन पूर्व में सीज किया जा चुका है. पीपली चौकी पर बॉर्डर सीज के दौरान उधर से गुजरने वाले छोटे निजी वाहनों में आने वाले लोगों की भी चिकित्सा विभाग द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई.