ETV Bharat / state

सोने-चांदी का माल चोरी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 10:34 PM IST

झुंझुनूं के बुहाना के एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने-चांदी का सामान चोरी करने का आरोपी पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

accused of theft arrested from West Bengal
आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

बुहाना/झुंझुनूं. पुलिस ने ज्वेलर्स से सोने-चांदी का माल चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. आरोपी ने बुहाना स्थित पूनम ज्वेलर्स की दुकान में कारीगरी का काम करते हुए करीब 65 लाख रुपए का सोने-चांदी का माल चोरी कर लिया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि 18 अगस्त, 2022 को बुहाना निवासी भीमसेन सोनी पुत्र रामचंद्र ने रिपोर्ट दी की उसकी दुकान में पिछले 15 साल से असीम कारीगर का काम करता था. उसने दुकान व तिजोरी की चाबी चुराकर दुकान से करीब 800 ग्राम सोना व 40 किलो चांदी चुरा ले गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया. डीएसपी गोपाल सिंह ढाका के सुपरविजन में थानाधिकारी चौथमल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया.

पढ़ें: Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

विशेष टीम ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पश्चिम बंगाल पहुंची. पश्चिम बंगाल के जलालपुर में पुलिस ने दबिश दी. जहां एक निजी होटल से आरोपी असीम दौलाई पुत्र मंटू दौलाई निवासी वासुदेवपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि वारदात के संबंध में आरोपी के साथी माणिक दौलाई को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसके कब्जे से 40 किलो चांदी व 135 ग्राम सोना बरामद किया जा चुका है. कार्यवाही में कांस्टेबल आनंद, थानाधिकारी चौथमल, एएसआई विजय सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, आनंद और अशोक कुमार का योगदान रहा.

बुहाना/झुंझुनूं. पुलिस ने ज्वेलर्स से सोने-चांदी का माल चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. आरोपी ने बुहाना स्थित पूनम ज्वेलर्स की दुकान में कारीगरी का काम करते हुए करीब 65 लाख रुपए का सोने-चांदी का माल चोरी कर लिया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि 18 अगस्त, 2022 को बुहाना निवासी भीमसेन सोनी पुत्र रामचंद्र ने रिपोर्ट दी की उसकी दुकान में पिछले 15 साल से असीम कारीगर का काम करता था. उसने दुकान व तिजोरी की चाबी चुराकर दुकान से करीब 800 ग्राम सोना व 40 किलो चांदी चुरा ले गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया. डीएसपी गोपाल सिंह ढाका के सुपरविजन में थानाधिकारी चौथमल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया.

पढ़ें: Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

विशेष टीम ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पश्चिम बंगाल पहुंची. पश्चिम बंगाल के जलालपुर में पुलिस ने दबिश दी. जहां एक निजी होटल से आरोपी असीम दौलाई पुत्र मंटू दौलाई निवासी वासुदेवपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि वारदात के संबंध में आरोपी के साथी माणिक दौलाई को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसके कब्जे से 40 किलो चांदी व 135 ग्राम सोना बरामद किया जा चुका है. कार्यवाही में कांस्टेबल आनंद, थानाधिकारी चौथमल, एएसआई विजय सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, आनंद और अशोक कुमार का योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.