ETV Bharat / state

DST और क्यूआरटी की सयुंक्त कार्रवाई, लाखों रुपये के नकली घी के साथ आरोपी गिरफ्तार - jhunjhunu news

झुंझुनू के सूरजगढ़ में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम, क्यूआरटी और सूरजगढ़ पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी है. कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपये का नकली घी और अन्य सामान बरामद किया है.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news
DST और क्यूआरटी की सयुंक्त कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 4:06 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक माह के दौरान ही पुलिस ने दूसरी बड़ी करवाई को अंजाम देते हुए सूरजगढ़ कस्बे में नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम, क्यूआरटी और सूरजगढ़ पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड 10 में एक मकान के अंदर अवैध रूप से चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की है

कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही लाखों रुपयों का नकली घी और सामान बरामद किया है. बुधवार शाम हुई छापामार कार्रवाई देर रात तक जारी रही. इस दौरान तीनों टीमों के दर्जनों सदस्य फैक्टरी सहित आरोपी के गोदामों और संबंधित व्यापारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई करते नजर आये.

DST और क्यूआरटी की सयुंक्त कार्रवाई

डीवाईएसपी आरपी शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम, क्यूआरटी और सूरजगढ़ वार्ड 10 के एक मकान पर दबिश देकर उसमें चल रही नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी नरेश गुड़गुड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 50 से 60 लाख रुपयों का नकली घी और घी बनाने का सामान जब्त किया है.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: Corona के डर के बीच खरीदारी करते नजर आए गुजरात के विधायक

वार्ड 10 में एक निजी मकान में चल रही घी बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई के दौरान आरोपी द्वारा घी बनाने के तरीके को देखकर अधिकारी भी दंग रह गए. मौके पर रिफाइंड तेल, फिनायल, टॉयलट क्लीनर, हार्पिक बर्तन साफ करने की साबुन सहित अन्य खतरनाक चीजों से घी बनाया जा रहा था, जो सरस,अमूल ,कृष्णा सहित अन्य बड़ी कंपनियों के पैकिंग के डिब्बों और टीन के डीब्बों में बाजारों में बेचा जा रहा था.

पढ़ेंः इटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

वहीं आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसके द्वारा सूरजगढ़, झुंझुनू , चिड़ावा, पिलानी, सुल्ताना, सिंघाना सहित हरियाणा प्रदेश तक माल सप्लाई किये जाने की बाते कही जा रही है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ काले धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक माह के दौरान ही पुलिस ने दूसरी बड़ी करवाई को अंजाम देते हुए सूरजगढ़ कस्बे में नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम, क्यूआरटी और सूरजगढ़ पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड 10 में एक मकान के अंदर अवैध रूप से चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की है

कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही लाखों रुपयों का नकली घी और सामान बरामद किया है. बुधवार शाम हुई छापामार कार्रवाई देर रात तक जारी रही. इस दौरान तीनों टीमों के दर्जनों सदस्य फैक्टरी सहित आरोपी के गोदामों और संबंधित व्यापारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई करते नजर आये.

DST और क्यूआरटी की सयुंक्त कार्रवाई

डीवाईएसपी आरपी शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम, क्यूआरटी और सूरजगढ़ वार्ड 10 के एक मकान पर दबिश देकर उसमें चल रही नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी नरेश गुड़गुड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 50 से 60 लाख रुपयों का नकली घी और घी बनाने का सामान जब्त किया है.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: Corona के डर के बीच खरीदारी करते नजर आए गुजरात के विधायक

वार्ड 10 में एक निजी मकान में चल रही घी बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई के दौरान आरोपी द्वारा घी बनाने के तरीके को देखकर अधिकारी भी दंग रह गए. मौके पर रिफाइंड तेल, फिनायल, टॉयलट क्लीनर, हार्पिक बर्तन साफ करने की साबुन सहित अन्य खतरनाक चीजों से घी बनाया जा रहा था, जो सरस,अमूल ,कृष्णा सहित अन्य बड़ी कंपनियों के पैकिंग के डिब्बों और टीन के डीब्बों में बाजारों में बेचा जा रहा था.

पढ़ेंः इटली से लौटे झुंझुनू के 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

वहीं आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसके द्वारा सूरजगढ़, झुंझुनू , चिड़ावा, पिलानी, सुल्ताना, सिंघाना सहित हरियाणा प्रदेश तक माल सप्लाई किये जाने की बाते कही जा रही है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ काले धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.