झुंझुनू. पिछले दिनों नवलगढ़ कस्बे में हुई तीन लाख रूपए की लूट के मामले में स्थानीय पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लूट की राशि बरामद की. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में कल से मंत्री और विधायकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की ओर से जिले में लूट और चोरी की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी वृत्त नवलगढ़ के सुपरविजन में नवलगढ थानाधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार गत दो दिन पहले नवलगढ़ कस्बे में हुई लूट की सूचना पर तुरंत हरकत में आई पुलिस ने मामले का आरोपियों की गिफ्तारी के साथ खुलासा किया है.
ये है मामलाः
शनिवार को शिवनगर कुशलपुरा दादिया सीकर निवासी परिवादी सिंहप्रेम पुत्र जगदीश सिंह राजपूत ने नवलगढ़ थाना में मामला दर्ज करवाया कि शनिवार सुबह करीब साठे 11 बजे वह नवलगढ़ में राजू खाती के बाडे से 3,30,000 रुपये लेकर सुशील ऑटो पार्ट पर गया. वहां से उसे आरटीजीएस का फॉर्म भरके और साथ में प्रमेश्वर से दो चेक लेकर सुशील सैनी को साथ लेकर मोटर साईकिल से नागरपूरा रोड मंडी नवलगढ़ बैंक में जा रहा था.
पढ़ेंः मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा
इस दरमियान बीच रास्ते में मुझे पानी की टंकी के पास सुनिल पुत्र गोर्वधन मील ने रोका व उसे रूपये देने की पेशकश की. परिवादी आरोपी के पहले से कुछ रूपय मांगता था. जिस पर जैसे ही वह आरोपी के पास गया तो आरोपी के उसके मामा सुरेश, सुभाष ने मेरे उपर लोहे की राड से हमला किया और मुझे काफी पीटकर नीचे गिराकर मेरे पास में, जो रुपये थे, वह मेरे से छीन लिए और आरोपी वहां से भाग गए.
लूट के रकम के साथ दोनो आरोपी धरेः
परिवादी के दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना नवलगढ ने रविवार को ही दोनो आरोपी झाड़ियों की ढाणी तन बिरोल निवासी सुरेश कुमार पुत्र नोरंगसिंह और गणेशपुरा नवलगढ़ निवासी सुनिल मील पुत्र गोरधन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी सुरेश कुमार और सुनिल की निशादेही पर छीने गए तीन लाख तीस हजार रूपये बरामद किये गए.