ETV Bharat / state

झुंझुनूं : किसान से 40 लाख ठगने का आरोप, जान से मारने की मिल रही है धमकियां - rajasthan police

झुंझुनूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक किसान ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है और पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. फिलहाल, मामले को लेकर डीएसपी जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने प्रारंभ की जांच
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:28 PM IST

झुंझुनूं. जिले के खेतडी कस्बे के पपूरना में एक किसान को खान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. इसे लेकर खेतडी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जानकारी के अनुसार लालगढ़ के किसान श्रीराम मीणा ने भाइयों व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर भूकरी में खान चलाने वाले और कुडली सीकर के रहने वाले ओम प्रकाश ओला को रूपए दिए. दोनों के बीच स्टाम्प पर दो खान एमएल नंबर 280 व 284/3 की खानों में पार्टनर बनाने का करार हुआ था.

किसान का आरोप उसके साथ हुई ठगी

आरोप है कि पार्टनर बनाने के एवज में 40 लाख रुपए ले लिए. मीणा का आरोप है कि उसे एक साल तक ना तो पार्टनर बनाया और ना ही रुपयों का भुगतान किया गया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ओम प्रकाश वह खान किसी दूसरे को बेचने का प्रयास कर रहा था. इसकी भनक जब उसे लगी तो उसने अपने रुपए वापस मांगे. लेकिन उसके साथ मारपीट की गई और उसके घर आकर कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

झुंझुनूं. जिले के खेतडी कस्बे के पपूरना में एक किसान को खान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. इसे लेकर खेतडी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जानकारी के अनुसार लालगढ़ के किसान श्रीराम मीणा ने भाइयों व रिश्तेदारों से कर्ज लेकर भूकरी में खान चलाने वाले और कुडली सीकर के रहने वाले ओम प्रकाश ओला को रूपए दिए. दोनों के बीच स्टाम्प पर दो खान एमएल नंबर 280 व 284/3 की खानों में पार्टनर बनाने का करार हुआ था.

किसान का आरोप उसके साथ हुई ठगी

आरोप है कि पार्टनर बनाने के एवज में 40 लाख रुपए ले लिए. मीणा का आरोप है कि उसे एक साल तक ना तो पार्टनर बनाया और ना ही रुपयों का भुगतान किया गया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ओम प्रकाश वह खान किसी दूसरे को बेचने का प्रयास कर रहा था. इसकी भनक जब उसे लगी तो उसने अपने रुपए वापस मांगे. लेकिन उसके साथ मारपीट की गई और उसके घर आकर कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

Intro:झुन्झुनूं। जिले के खेतडी कस्बे के पास पपूरना में एक किसान को खान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए हडपने का मामला सामने आया है। इसे लेकर खेतडी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार लालगढ़ के किसान श्रीराम मीणा ने भाइयों व रिश्तेदारो से कर्ज लेकर भूकरी में खान चलाने वाले कुडली सीकर के रहने वाले ओम प्रकाश ओला को रूपए दिए।




Body:बाकायदा स्टाम्प पर किया गया करार
 दोनो के बीच स्टाम्प पर दो खान एमएल नंबर 280 व 284 ऑब्लिक 3 की खानों में पार्टनर बनाने का करार हुआ था।  पार्टनर बनाने के एवज में 40 लाख रुपए ले लिए। जब एक साल तक न तो पार्टनर बनाया और ना ही रुपयों का भुगतान किया बल्कि चुपके चुपके ही ओम प्रकाश वह खान किसी दूसरे को बेचने लगा। इसकी भनक जब  श्रीराम को लगी तो उन्होंने अपने रुपए वापस मांगने खान पर गया तो माफिया किस्म के लोगों को बुलाकर धक्का-मुक्की व गाली गलौज करते हुए भाग जाने को कहा, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह से किसान ने अपनी जान बचाकर वापस आया। 




Conclusion:दी जा रही हैं धमकियां
 फिर रात को दोबारा घर के पास गाड़ी से आए लोगों ने बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे डरकर परिवार  घर से बाहर भी नहीं निकल रहा तथा दहशत में है। पीड़ित ने खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।  डीएसपी मोहम्मद अयूब मामले की जांच कर रहे हैं।

बाइट- श्रीराम मीणा पिङित
मोहम्मद अयूब, डीएसपी खेतड़ी



जिला मुख्यालय से दूर खेतडी कस्बे का मामला होने की वजह से विजुअल बाइट मेल से भेजे जा रहे हैं। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.