सूरजगढ़ (झुंझुनू). देश में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. रोजाना हजारों की तादाद में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सूरजगढ़ उपखंड भी प्रवासियों के घर लौटने के बाद अब धीरे-धीरे कोरोना हॉट स्पॉट बनने की ओर कदम बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है.
इस कड़ी में शुक्रवार को क्षेत्र में कोरोना का विस्फोट हुआ है. जिसमें एक साथ 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इतने लोगों के एक साथ पॉजिटिव मिलने के बाद प्रसाशन तुरंत हरकत में आया और इसको लेकर कार्रवाई करने में जुट गया.
नायब तहसीलदार सतीश राव, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी हनुमान दाधीच, बीसीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया, सूरजगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ. हरेंद्र चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक और मेडिकल विभाग की टीम पिलोद गांव के स्टोन कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे और वहां मौजूद पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल में भिजवाया.
अधिकारियों ने बताया कि सूरजगढ़ ब्लॉक के पन्नेसिंहपुरा के पांच सदस्यों का परिवार कोरोना पॉजिटिव मिला हैं. इसके अलावा भगीना में एक और एक पिलानी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि पन्नेसिंहपुरा का पॉजिटिव परिवार हरियाणा के गुरुग्राम से आया था.
पढ़ेंः सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट
वहीं भगीना का पॉजिटिव युवक सेना का जवान बताया जा रहा है, जो दिल्ली से आया था. पिलानी के पॉजिटिव युवक की भी ट्रैवल हिस्ट्री बनाने के प्रयास में प्रशासन जुट गया है. सूरजगढ़ ब्लॉक में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है. बता दें कि यह सभी मरीज लॉकडाउन-5.0 में ही मिले है.