ETV Bharat / state

झुझुनूं: नवलगढ़ में भीड़ को सब्जी बेचने और एंबुलेंस रोकने वाले 5 लोग गिरफ्तार - कोरोना लॉकडाउन

नवलगढ़ में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगातार कर्फ्यू जारी है. लोगों को बार-बार घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. उसके बावजूद कुछ लोग लापरवाह हो रहे हैं. समझाइश के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. नवलगढ़ पुलिस ने समूह में सब्जी भेजने वाले 4 और 108 एंबुलेंस को रोकने वाले 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

भीड़ को सब्जी बेचने पर गिरफ्तार, Arrested for selling vegetables to a crowd
भीड़ को सब्जी बेचने पर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 3:19 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनूं). कर्फ्यू और लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से बार-बार अपील की जा रही है. लेकिन अब सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई और उनकी धरपकड़ शुरू हो गई है. कस्बे के बकरा मंडी इलाके में 200-250 लोगों के समूह को बिना किसी एहतियात सब्जी बेचने वाले 4 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

साथ ही नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कोलसिया में मेडिकल वाहन 108 एंबुलेंस को अवैध तरीके से रोकने के आरोप में एक‌ जने को गिरफ्तार किया है. सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि बकरा मंडी इलाके में बिना मास्क और दस्ताने के सब्जियों का क्रय-विक्रय किया जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियात बरतने और एक साथ भीड़ इकट्ठा ना करने की हिदायत दी.

भीड़ को सब्जी बेचने और एंबुलेंस रोकने वाले 5 लोग गिरफ्तार

इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से उलझने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वार्ड नं 16 निवासी तौफीक, वार्ड नं 13 निवासी मो. सलीम, वार्ड नं 16 निवासी मो. आरिफ और वार्ड नं 14 निवासी कमरुद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कार्रवाई आमजन के लिए एक सबक साबित हुई है.

पढ़ें: SPECIAL: योग और प्राणायाम से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, Corona से लड़ना भी होगा आसान

सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त प्रकरण को धारा 151 के तहत और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने कोलसिया से भी एक जने को‌ गिरफ्तार किया है. कोलसिया के गिरधारीलाल जाट को 108 एंबुलेंस को अवैध तरीके से रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर नवलगढ़ पुलिस इससे पहले भी कार्रवाई कर चुकी है.

नवलगढ़ (झुंझुनूं). कर्फ्यू और लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से बार-बार अपील की जा रही है. लेकिन अब सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई और उनकी धरपकड़ शुरू हो गई है. कस्बे के बकरा मंडी इलाके में 200-250 लोगों के समूह को बिना किसी एहतियात सब्जी बेचने वाले 4 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

साथ ही नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कोलसिया में मेडिकल वाहन 108 एंबुलेंस को अवैध तरीके से रोकने के आरोप में एक‌ जने को गिरफ्तार किया है. सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि बकरा मंडी इलाके में बिना मास्क और दस्ताने के सब्जियों का क्रय-विक्रय किया जा रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियात बरतने और एक साथ भीड़ इकट्ठा ना करने की हिदायत दी.

भीड़ को सब्जी बेचने और एंबुलेंस रोकने वाले 5 लोग गिरफ्तार

इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से उलझने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वार्ड नं 16 निवासी तौफीक, वार्ड नं 13 निवासी मो. सलीम, वार्ड नं 16 निवासी मो. आरिफ और वार्ड नं 14 निवासी कमरुद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कार्रवाई आमजन के लिए एक सबक साबित हुई है.

पढ़ें: SPECIAL: योग और प्राणायाम से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, Corona से लड़ना भी होगा आसान

सीआई महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त प्रकरण को धारा 151 के तहत और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने कोलसिया से भी एक जने को‌ गिरफ्तार किया है. कोलसिया के गिरधारीलाल जाट को 108 एंबुलेंस को अवैध तरीके से रोकने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर नवलगढ़ पुलिस इससे पहले भी कार्रवाई कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.