सूरजगढ़ (झुंझुनू). हरियाणा सीमा से लगते झुंझुनू जिले का सूरजगढ़ इलाका पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता रहा है. इस इलाके में पिछले सात दिन में तीन एटीएम लूट की वारदात को बदमाश अंजाम दे चुके हैं. बीती रात बलौद गांव में लगे एक बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए. एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे. एक के बाद एक तीन एटीएम लूट की वारदात ने सीधे तौर पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है.
पढ़ेंः बेखौफ बदमाश: सरेशाम रॉयल्टी ठेके से घर लौट रहे शख्स पर लाठी-डंडों से हमला, लूटे 15 लाख
बलौद गांव में एटीएम लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची सूरजगढ़ पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. बैंक के एटीएम में लूट की वारदात के बाद ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. बताया जा रहा है कि बैंक के एटीएम में पिछले सप्ताह ही रुपए अपलोड किए गए थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान एटीएम में 10 लाख 29 हजार रुपए बताए जा रहे हैं.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक प्रबंधक ललित मोहन समेत अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की. वहीं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस को घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसमे दो तीन नकबपोश बदमाश रात दो बजे के करीब बैंक के बाहर एटीएम के पास नजर आ रहे हैं. इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी केमरों पर स्प्रे कर दिया. जिस कारण आगे के फुटेज नहीं मिल पाए.
यहां भी एटीएम लूट चुके हैं बदमाश
आपको बता दें कि इससे पहले 15 सितंबर को सूरजगढ़ के पिलोद में पीएनबी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से बदमाश 13.50 लाख रुपए पार कर दिए. इस घटना के दो दिन बाद बदमाशों ने सूरजगढ़ के बुहाना कस्बे में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर ले गए थे. जिसमें करीब 22से 23 लाख रूपए थे.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, 240 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की गश्त की पोल खुल रही है. लगातार एटीएम लूट की वारदातों ने पुलिस के लिए चुनौती बढ़ा दी है. खास बात यह है कि अभी तक पुलिस इन वारदातों का खुलासा नहीं कर सकी है.
चोरों का आतंक बुहाना कस्बे में भी है. कुछ दिन पहले एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर गाड़ी में डालकर चोर साथ ले गए. बार-बार एटीएम को निशाना बना रहे चोरों ने पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार रात गाड़ी में आए अज्ञात चोरों ने पहले एटीएम को काटा और फिर उसमें रखे रूपयों के साथ एटीएम को भी उखाड़ कर ले गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. इस दौरान एटीएम के बाहर गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटैज को खंगाल रही है. साथ ही बैंक अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर पुछताछ की जा रही है.