ETV Bharat / state

झुंझुनुः बड़ाऊ शराब ठेके पर फायरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू जिले के खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को शराब ठेके पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से भी खेतड़ी थाने में कई मामले दर्ज हैं.

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:49 PM IST

झुंझुनू न्यूज,  Jhunjhunu News
फायरिंग मामले में 2 गिरफ्तार

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के बड़ाऊ शराब ठेके पर सोमवार को दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपियों ने बीयर की बोतलों के लिए फायरिंग की थी.

थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया, कि बड़ाऊ निवासी शिवराज सिंह ने रिपोर्ट दी कि सोमवार दोपहर ठेके पर एक कार में ताल रसूलपुर निवासी संदीप गुर्जर, सेफरागुवार भैरू गुर्जर सहित 3 अन्य ठेके के अंदर आए और बिना पैसे दिए बीयर ले जाने लगे. उन्होंने बताया कि मना करने पर भैरू गुर्जर ने हथियार दिखाते हुए फ्रिज से 6 बीयर की बोतल निकाल ली और जाते समय जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें- खान आवंटन मामला: अशोक सिंघवी की जमानत अर्जी पर 4 जून को होगी सुनवाई

शराब ठेके पर हुई फायरिंग के मामले को एसपी जेसी शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी किरण सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की. साथ ही संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी. मुखबिर की सूचना पर 2 आरोपी बबाई निवासी भैरू गुर्जर, बैचाली तन प्रतापपुरा निवासी राहुल उर्फ बल्लू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. यादव ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.

वहीं, आरोपी भैरू गुर्जर के खिलाफ खेतड़ी थाने में हत्या का प्रयास करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, राज कार्य में बाधा डालने और मारपीट के मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के बड़ाऊ शराब ठेके पर सोमवार को दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपियों ने बीयर की बोतलों के लिए फायरिंग की थी.

थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया, कि बड़ाऊ निवासी शिवराज सिंह ने रिपोर्ट दी कि सोमवार दोपहर ठेके पर एक कार में ताल रसूलपुर निवासी संदीप गुर्जर, सेफरागुवार भैरू गुर्जर सहित 3 अन्य ठेके के अंदर आए और बिना पैसे दिए बीयर ले जाने लगे. उन्होंने बताया कि मना करने पर भैरू गुर्जर ने हथियार दिखाते हुए फ्रिज से 6 बीयर की बोतल निकाल ली और जाते समय जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें- खान आवंटन मामला: अशोक सिंघवी की जमानत अर्जी पर 4 जून को होगी सुनवाई

शराब ठेके पर हुई फायरिंग के मामले को एसपी जेसी शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी किरण सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की. साथ ही संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी. मुखबिर की सूचना पर 2 आरोपी बबाई निवासी भैरू गुर्जर, बैचाली तन प्रतापपुरा निवासी राहुल उर्फ बल्लू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. यादव ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.

वहीं, आरोपी भैरू गुर्जर के खिलाफ खेतड़ी थाने में हत्या का प्रयास करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, राज कार्य में बाधा डालने और मारपीट के मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.