झुंझुनू. जिले के जाने माने समाजसेवी मरहूम डॉ सलाऊदीन चोपदार के जन्म दिवस पर आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह जिला मुख्यालय मान नगर स्थित सोसायटी भवन में संपन्न हुआ. डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक डॉ चोपदार के जन्मदिन पर जिले भर के करीब 147 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया.
सम्मान समारोह पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, जिला कलक्टर उमरदीन खान, सूरजगढ़ के पूर्व विधायक श्रवण कुमार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष तारादेवी पूनियां, डॉ एसडी चोपदार सोसायटी अध्यक्ष डॉ सत्तार दीवान चोपदार, कमरूदीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन ऐजाज नबी, चंचलनाथ टीला मंहत ओमनाथ महाराज सहित अनेक अतिथियों की मौजूदगी रही.
कमरूदीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन ऐजाज नबी और चंचलनाथ टीला के मंहत ओमनाथ महाराज के सानिध्य में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने डॉ सलाऊदीन चोपदार को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि डॉ चोपदार ने हमेशा अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित किया.
अस्पताल की रखी जाएंगी नींव
समारोह में सोसायटी सचिव एमडी चोपदार ने बताया कि सोसायटी की ओर से किए अनेक प्रकार की गतिविधियों का अभी तक संचालन किया जा चुका है. जिसमें विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति, जरूरतमंद परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि आगामी 06 सितंबर को डॉ सलाऊदीन चोपदार की पुण्यतिथि पर मुख्यालय पर अनेक सुविधायों से युक्त अस्पताल की नींव रखी जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक
सोसायटी के कार्यों की जिला कलेक्टर ने की सराहना
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एजुकेशन सोसायटी की ओर से कोविड-19 में लोगों तक मदद पहुंचाकर आमजन की सेवा का कार्य किया. लॉक डाउन में जरूरतमंद परिवारों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की.
पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि डॉ सलाऊदीन चोपदार ने हमेशा मजलूम एवं असहाय लोगों की मदद की. कोरोना काल में जिन लोगों ने कार्य किया, उन्हें मान सम्मान देने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी. डॉ एसडी चोपदार सोसायटी की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि झुंझुनू में सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ चिकित्सा एवं शिक्षा पर कार्य किया जा रहा है.
कार्यक्रम को गौरक्षा दल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजिक फार्शिवाला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो अनीश खान ने संबोधित किया. वहीं बतौर अतिथि महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष तारा देवी पूनियां, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डीटीओ मखनलाल जांगिड, अपेक्स स्काई लाईन अस्पताल के डॉ सचिन झंवर, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ जितेन्द्र कुमार स्वामी सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी एवं शहर के भामाशाह एवं समाज सेवी उपस्थित थे.