झालावाड़. कोटा एआरओ में सेना भर्ती रैली निरस्त होने के विरोध में झालावाड़ के मिनी सचिवालय में सैकड़ों युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कोटा एआरओ के नाम झालावाड़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सेना भर्ती रैली करवाने की मांग की.
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना है कि अगस्त 2020 में सेना भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए रैली का आयोजन होना था. ऐसे में जयपुर और उदयपुर एआरओ में रैली का आयोजन करके सेना में भर्ती की जा रही है, लेकिन कोटा एआरओ जिसके तहत झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर सहित 8 जिले आते हैं.
वहां पर रैली को कैंसिल कर दिया गया है. जिसके पीछे के कारण भी स्पष्ट रूप से नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसे में जो युवा कई सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, वे आक्रोशित हैं. उन्होंने बताया कि कई युवा अगर इस रैली में नहीं बैठे तो वो ओवरऐज हो जाएंगे.
पढ़ें: 'जल जीवन मिशन' योजना मोदी जी की है, गहलोत सरकार जनता को बरगला नहीं सकती: राठौड़
जिसके बाद उनको सेना में भर्ती होने का मौका नहीं मिल पाएगा. ऐसे में गुरुवार को उन्होंने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में विरोध-प्रदर्शन करते हुए कोटा एआरओ के नाम झालावाड़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि कोटा में भी सेना भर्ती रैली का आयोजन करवाया जाए. ताकि वर्षों से तैयारी कर रहे युवाओं को सेना में जाने का मौका मिल सके.