झालावाड़. जिले के भवानीमंडी स्टेशन के समीप में शनिवार देर रात इंदौर निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने की वजह से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको भवानीमण्डी से प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंदौर से निजामुद्दीन जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में व्यक्ति गेट के पायदान पर बैठ कर सफर कर रहा था और कान में इयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था. तभी ट्रेन के भवानीमंडी स्टेशन पहुंचने के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर चलती ट्रेन से वह अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्टेशन मास्टर से मिली सूचना पाकर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायल युवक को निजी वाहन में डाल भवानीमंडी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी गम्भीर हालत को देख उसे झालावाड रेफर किया गया. घायल ने देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान पिड़ावा क्षेत्र के हानियांखेड़ी निवासी अंतर दास के रूप में हुई. शामगढ़ जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है.
पढ़ें : Murder Case in Chittorgarh : 15 दिनों से लापता युवक का मिला शव, पुलिस ने किया ये खुलासा
झालावाड़ जिला अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि देर रात एक युवक को भवानीमंडी से झालावाड़ के लिए गंभीर अवस्था में रेफर किया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी बाद में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल, मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.