झालावाड़. शहर के खानपुर कस्बे में रहने वाले 27 साल के ललित राठौर ने अपनी प्रेमिका से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके चलते युवक को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
राठौर ने बताया कि कुछ सालों पहले उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई थी. लेकिन उसका आचरण ठीक नहीं होने की वजह से उसने लड़की से बात करना बंद कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था. युवक ने सारी बात लड़की के परिजनों को भी बता दी थी. उसके बाद से लड़की युवक की दुश्मन बन बैठी और उसे लगातार परेशान करने लगी. इतना ही नहीं युवक को दो बार झूठे मुकदमों में भी फंसा चुकी थी.
ऐसे में लड़की से तंग आकर युवक खानपुर छोड़कर कोटा रहने लगे गया था और वह वहीं काम कर रहा था. युवक दीवाली का त्योहार मनाने के लिए घर आया था. युवक के घर आते ही लड़की और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. जब वो थाने में मामला दर्ज करवाने गया था कि तो लड़की और उसके परिजनों ने उलटा उसके ऊपर ही मामला दर्ज करवा दिया.
यह भी पढ़ें- अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, मंत्रमुग्ध हुए स्रोता
उसके बाद युवक ने अवसाद में आकर गुरुवार रात में हाथ की नस काट ली. इस पर उसके परिजनों ने युवक को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. युवक का कहना है कि लड़की उसे बार-बार झूठे मुकदमों में फंसाकर उसकी जिंदगी बर्बाद करना चाहती है, इसलिए वो जीना नहीं चाहता.