ETV Bharat / state

झालावाड़: मरने के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज असमंजस में

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:56 PM IST

झालावाड़ में रविवार देर शाम 9 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से एक रिपोर्ट उस महिला की भी है, जिसकी रविवार सुबह मृत्यु हो गई. ऐसे में मेडिकल कॉलेज महिला की कोरोना से मौत मानने को लेकर असमंजस की स्थिति में है.

Corona virus news rajasthan, कोरोना वायरस न्यूज राजस्थान
महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार देर शाम 9 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से एक रिपोर्ट उस महिला की भी है, जिसकी रविवार सुबह मृत्यु हो गई. ऐसे में मेडिकल कॉलेज महिला की कोरोना से मौत मानने को लेकर असमंजस की स्थिति में है.

महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
मेडिकल कॉलेज के डीन दीपक गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर को SRG अस्पताल के आईसीयू में हार्ट अटैक के चलते चौमहला की एक 65 वर्षीय महिला भर्ती हुई थी. उस वक्त महिला का सैंपल भी लिया गया था. ऐसे में आज सुबह महिला की मौत हो गई. जिसके सैम्पल की रिपोर्ट रविवार शाम को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.डीन का कहना है कि अस्पताल में महिला हार्ट अटैक के पेशेंट के रूप में भर्ती हुई थी और अस्पताल की ओर से उसका इलाज भी हार्ट पेशेंट के रूप में ही किया जा रहा था. ऐसे में कोरोना के चलते महिला की मौत नहीं मानी जाएगी. वहीं दूसरी और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने की बात भी झुठलाई नहीं जा सकती.

पढ़ें- झालावाड़ : डायलिसिस करवाने अस्पताल पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव...

डीन ने बताया कि आज 440 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें से 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इनमें से मृत महिला की रिपोर्ट के अलावा 8 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये लोग झालावाड़ शहर, धनवाड़ा, रलायती, अकलेरा और चौमहला के रहने वाले हैं. ऐसे में अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 402 हो गई है. बता दें कि जिले में अब तक एक भी व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है. वर्तमान में कोरोना के जिले में 22 एक्टिव केस हैं.

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार देर शाम 9 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से एक रिपोर्ट उस महिला की भी है, जिसकी रविवार सुबह मृत्यु हो गई. ऐसे में मेडिकल कॉलेज महिला की कोरोना से मौत मानने को लेकर असमंजस की स्थिति में है.

महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
मेडिकल कॉलेज के डीन दीपक गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर को SRG अस्पताल के आईसीयू में हार्ट अटैक के चलते चौमहला की एक 65 वर्षीय महिला भर्ती हुई थी. उस वक्त महिला का सैंपल भी लिया गया था. ऐसे में आज सुबह महिला की मौत हो गई. जिसके सैम्पल की रिपोर्ट रविवार शाम को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.डीन का कहना है कि अस्पताल में महिला हार्ट अटैक के पेशेंट के रूप में भर्ती हुई थी और अस्पताल की ओर से उसका इलाज भी हार्ट पेशेंट के रूप में ही किया जा रहा था. ऐसे में कोरोना के चलते महिला की मौत नहीं मानी जाएगी. वहीं दूसरी और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने की बात भी झुठलाई नहीं जा सकती.

पढ़ें- झालावाड़ : डायलिसिस करवाने अस्पताल पहुंची महिला निकली कोरोना पॉजिटिव...

डीन ने बताया कि आज 440 सैंपल जांचे गए हैं. जिनमें से 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इनमें से मृत महिला की रिपोर्ट के अलावा 8 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये लोग झालावाड़ शहर, धनवाड़ा, रलायती, अकलेरा और चौमहला के रहने वाले हैं. ऐसे में अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 402 हो गई है. बता दें कि जिले में अब तक एक भी व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है. वर्तमान में कोरोना के जिले में 22 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.