झालावाड़. शहर के भौई मोहल्ले में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि महिला के मोबाइल पर अनजान लोगों के फोन आते थे. जिससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की है. मृत महिला के शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम करके शव उसके परिजनों को सौंपा जाएगा.
कोतवाली थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने बताया कि भौई मोहल्ले में रहने वाली सरोज कश्यप नाम की महिला के खुदकुशी करने की सूचना मिली है. ऐसे में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बॉडी को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही ने बताया कि इस मामले में महिला के पति ने रिपोर्ट दी है.
पढ़ें- जयपुर के कालावाड़ में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट में मृतका के पति ने बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी सवेरे उठकर ऊपर वाले रुम में चली गई थी. जब उसने रूम पर जाकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था. लोगों की मदद से दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई मिली. जिसके बाद उसे एसआरजी अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.