झालावाड़. नगर परिषद में उपचुनाव को लेकर रविवार को 24 वार्डों में वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 8 बजे से पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गई. बताया जा रहा 11बजे तक 14 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
वहीं धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. नगर परिषद के 24 वार्डों में हो रहे उपचुनाव में कुल 31810 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. उनके लिए निर्वाचन आयोग ने 31 पोलिंग बूथ बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- झालावाड़ पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा
शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. उसके बाद एवीएम को जमा किया जाएगा और 19 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. उसके बाद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो पाएगा. 24 वार्डों में 49 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर है. वहीं एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- पाटन प्रीमियर लीग-2020 का खिताब निर्भया क्लब के नाम
वहीं झालावाड़ की पिड़ावा नगरपालिका में भी वार्ड नंबर 11 में उप चुनाव हो रहा है, जहां पर 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहां पर भी सुबह 8 बजे शुरू हो गई.