झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह के गुमशुदगी के पोस्टर शहर भर में लगे मिले हैं. गुमशुदगी के पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता आनन-फानन में पोस्टर हटाने निकल गए. पोस्टरों में वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह को गुमशुदा बताया गया है और पता बताने वाले को आकर्षक ईनाम देने की भी घोषणा की गई है. साथ ही निवेदक के रूप में झालावाड़ की परेशान जनता का नाम लिखा गया है.
पोस्टरों में गुमशुदा की तलाश लिखते हुए वसुन्धरा राजे और दुष्यन्त सिंह की फोटो लगाई गई. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना जैसी बीमारी में सारे झालावाड़ वासियों को छोड़कर आप कहां चले गए हैं. डरिए मत वापस आ जाइए. लोगों का क्या है. दो चार दिन में फिर भूल जाएंगे, जिससे आप फिर से अपने भ्रष्टाचारी व्यवस्था को आसानी से चला पाएंगे. आपको कोई कुछ नहीं कहेगा.
पढ़ें- राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए सचिन पायलट, कही ये बात...
ऐसे पोस्टर झालावाड़ शहर व झालरापाटन शहर में लगाए गए हैं. झालावाड़ शहर में जहां बस स्टैंड, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, गर्ल्स स्कूल पर लगाए गए हैं, तो वहीं झालरापाटन शहर में बस स्टैंड पर लगाए गए हैं. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह का निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ ही है. वसुंधरा राजे जहां झालरापाटन (Jhalrapatan Vidhan Sabha) से विधायक हैं, तो वहीं दुष्यंत सिंह झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.