झालावाड़. जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के पिपलाज गांव में मंगलवार को पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिनमें चार महिलाओं व दो पुरुषों सहित कुल 6 लोगों को चोट आई है. वहीं 5 घायलों को खानपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना एएसआई कमलेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिपलाज गांव में विचाराधीन जमीन पर फसल काटने को लेकर जितेंद्र तथा धनराज के परिवारों के बीच विवाद हो गया. ऐसे में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में एक पक्ष के चार महिलाओं और दो पुरुषों सहित आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खानपुर चिकित्सालय भेजा, जहां एक महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे झालावाड़ रेफर किया गया है.
शेष का खानपुर चिकित्सालय में ही उपचार चल रहा है. उधर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर खानपुर थाना पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं परिजन सुरेंद्र ने बताया कि एक ही परिवार के लोगों में जमीनी विवाद को लेकर राजस्व न्यायालय में मामला विचाराधीन चल रहा है. ऐसे में जमीन पर एक पक्ष के द्वारा सोयाबीन की फसल को बोया गया था. फसल काटने को लेकर पूरा विवाद हुआ और दूसरे पक्ष ने लाठियां तथा धारदार हथियारों से हमला कर दिया.