ETV Bharat / state

Two groups clashed in Jhalawar: आपसी विवाद में दो पक्षों में तनाव, दर्जन भर लोग हिरासत में - one dozen detained in Jhalawar

झालावाड़ के कामखेडा थाना क्षेत्र के गांव खुरी व कुंजरी में एक महिला से मारपीट मामले को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया. दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Two groups clashed in Jhalawar, a dozen detained
Two groups clashed in Jhalawar: आपसी विवाद में दो पक्षों में तनाव, दर्जन भर लोग हिरासत में
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:43 PM IST

झालावाड़. जिले के कामखेडा थाना क्षेत्र के खुरी व कुंजरी गांव के दो पक्षों के लोग सोमवार को आपसी विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए. पुलिस को हथियारबंद लोगों के आमने-सामने होने और झड़प की आशंका और तनाव के हालात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों की समझाइश कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने आपसी तनाव और झगड़े को लेकर दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार कामखेडा थाना क्षेत्र के कुंजरी गांव में मेवाती समुदाय के लोग निवास करते हैं. जहां पर एक महिला के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी. इसी मामले में पीहर पक्ष के लोग महिला को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने पुलिस थाने जा रहे थे. विवाद इतना बढ़ा कि गांव के दो पक्ष हथियारबंद होकर आमने-सामने हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मनोहरथाना पुलिस वृत्त क्षेत्र के पुलिस थानों का अतिरिक्त जाब्ता और आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: पोखर के विवाद में दो पक्षों में तनाव, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

मौके पर उत्पात मचा रहे दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही दोनों पक्षों की समझाइश कर मामला शांत करने का भी प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं. तो वहीं इस मामले में झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि एक महिला द्वारा कामखेड़ा थाना क्षेत्र में अपने पति के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इसी को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी. फिलहाल पूरे इलाके में शांति है.

झालावाड़. जिले के कामखेडा थाना क्षेत्र के खुरी व कुंजरी गांव के दो पक्षों के लोग सोमवार को आपसी विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए. पुलिस को हथियारबंद लोगों के आमने-सामने होने और झड़प की आशंका और तनाव के हालात की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों की समझाइश कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने आपसी तनाव और झगड़े को लेकर दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार कामखेडा थाना क्षेत्र के कुंजरी गांव में मेवाती समुदाय के लोग निवास करते हैं. जहां पर एक महिला के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी. इसी मामले में पीहर पक्ष के लोग महिला को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने पुलिस थाने जा रहे थे. विवाद इतना बढ़ा कि गांव के दो पक्ष हथियारबंद होकर आमने-सामने हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मनोहरथाना पुलिस वृत्त क्षेत्र के पुलिस थानों का अतिरिक्त जाब्ता और आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: पोखर के विवाद में दो पक्षों में तनाव, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

मौके पर उत्पात मचा रहे दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही दोनों पक्षों की समझाइश कर मामला शांत करने का भी प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं. तो वहीं इस मामले में झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि एक महिला द्वारा कामखेड़ा थाना क्षेत्र में अपने पति के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इसी को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी. फिलहाल पूरे इलाके में शांति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.