अकलेरा (झालावाड़). जिले में अकलेरा थाना क्षेत्र की आमेठा ग्राम पंचायत के मदनपुरिया गांव में शुक्रवार को दो बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने अकाल मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों मृतक बच्चियां रिश्ते में बहनें थीं.
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मदनपुरिया गांव में दो बच्चियां कुएं में गिर गईं. दोनों बच्चियों के परिजन कुएं से कुछ ही दूरी पर फसल कटाई का काम कर रहे थे, जिन्होंने बच्चियों को बचने का प्रयास किया. लेकिन बच्चियों ने उससे पहले ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बच्चियों के शवों को सीएचसी अस्पताल ले गई. जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ेंः मीणा छात्र कल्याण समिति ने मंत्री भाया के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी...जानें पूरा मामला
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राजाराम ने बताया कि बच्चियों के परिजन खेत में कृषि कार्य कर रहे थे. इसी बीच जुनाखेड़ा निवासी आरती पुत्री राजूलाल उम्र 8 साल और मदनपुरिया निवासी किस्मत उम्र 6 साल पुत्री सुरेश प्यास लगने पर परिजनों को बिना बताए खेत पर स्थित कुएं में पानी पीने चली गईं. पानी पीते समय पैर फिसलने से दोनों कुएं में गिर गईं. सूचना मिलने पर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी.