झालावाड़. जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है. जहां चोरों ने मकान में घुसकर साढ़े 3 लाख रुपए नकद व 1 लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए. इस दौरान आवाज से कमरे में सो रही महिला की आंख खुली तो उसे चाकू दिखाकर धमकाया.
पढ़ेंः मोबाइल कंपनी की एजेंसी और सर्विस सेंटर दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकलेरा कस्बे के कोली मोहल्ला निवासी दीपक टेलर कोरोना संक्रमित होने की वजह से क्वारंटाइन चल रहा है. जिससे वह एक अलग कमरे में सो रहा था तथा उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी. इसी दौरान रात में 1:00 बजे कुछ नकाबपोश बदमाश मेन गेट पर लगे मच्छर जाली को काटकर कुंदी खोल कर अंदर घुस गए. जिसके बाद बदमाश उस कमरे में घुस गए जिसमें अलमारी रखी हुई थी. चोरों ने बिजली बंद कर टॉर्च की रोशनी से अलमारी का ताला तोड़ने का प्रयास किया.
पढ़ेंः भरतपुर के डीग में मिला युवक का शव, बुधवार रात से था लापता
आवाज सुन कमरे में सो रही महिला की आंख खुल गई. इस पर एक बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और महिला पर कंबल डाल दिया. करीब 15 मिनट में बदमाश अलमारी में रखे साढ़े 3 लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए. चोरों के भागने के बाद महिला ने परिजनों को वारदात के बारे में बताया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और रात में नाकाबंदी करवाई गई. लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.