झालावाड़. जिले में पटवारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार चल रहा है. इसी बीच पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोमवार को झालावाड़ पहुंचे. यहां पर उन्होंने पटवारियों से मुलाकात करते हुए आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया.
पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने बताया कि वेतन विसंगतियों की दूर करने की मांगों को लेकर सरकार से पूर्व में कई बार समझौते हुए हैं, लेकिन सरकार ने उन समझौतों की बलि चढ़ा दी है. इसके अलावा पटवारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर, रैलियां निकालकर, ज्ञापन सौंपकर और ट्विटर वॉर चलाकर अपना विरोध जताया है, लेकिन उसके बावजूद सरकार ने अभी तक पटवारियों की मांगें नहीं मानी है.
ऐसे में पटवारियों ने 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों के कार्य का बहिष्कार कर दिया है, जो लगातार जारी है, लेकिन सरकार का ओर से हमारी मांगे नहीं मानी जा रही है. ऐसे में आज वह झालावाड़ पहुंचे हैं और वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांगों को लेकर पटवारियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया है.