झालावाड़. जिले में स्थित गंगधार उपखंड के गड़ा गांव में शनिवार सुबह एक प्रसूता ने डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 एंबुलेंस में एक नवजात बालिका को जन्म दिया है. हैरत की बात यह है कि प्रसूता का प्रसव 108 एंबुलेंस में कार्यरत दो पुरुष कार्मिकों के द्वारा करवाया गया है. उसके बाद प्रसूता और नवजात बालिका पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जिन्हें बाद में डग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया है.
डग ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विकास जैन ने बताया कि आज सुबह 108 एंबुलेंस में कार्यरत कार्मिकों के पास जयपुर कंट्रोल रूम से गंगधार उपखंड के गड़ा गांव में प्रसूता विष्णु बाई को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 एंबुलेंस गड़ा गांव में पहुंची. 20 वर्षीय विष्णु बाई को लेकर डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ला रही थी उसी दौरान रास्ते में महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद 108 एंबुलेंस में ईएमटी पद पर कार्यरत सत्येंद्र कुमार नागर और एंबुलेंस के पायलट धन सिंह शक्तावत ने हिम्मत जुटाते हुए परिजनों की सहायता से महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही करवाया, जिसमें प्रसूता के द्वारा नवजात बालिका को जन्म दिया गया है बाद में दोनों को डग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है जहां दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है.
परिवारजनों में खुशी का माहौल : प्रसूता के सुरक्षित प्रसव के बाद बालिका को जन्म देने पर परिवारजनों में खुशी का माहौल है. इसके साथ ही नवजात बालिका के परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस में कार्यरत कार्मिकों का भी आभार जताया है. परिजनों ने बताया कि समय रहते अगर एंबुलेंस के कार्मिकों द्वारा प्रसूता का प्रसव नहीं करवाया जाता तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.