डग (झालावाड़). क्षेत्र में गुरुवार को नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिंधु ने गंगधार उपखंड के तीनों थानों का निरीक्षण किया. साथ ही राजस्थान मध्य प्रदेश से सटी सीमाओं का भी निरीक्षण किया.
एसपी ने सर्वप्रथम उन्हेल थाना परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हेल पुलिस के जवानों ने पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद एसपी विश्व प्रसिद्ध नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पहुंची. जहां भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
पढ़ेंः जोधपुर के बिलाड़ा में टिड्डियों का बड़ा हमला, नियंत्रण दल ने किया 'एयर स्ट्राइक'
एसपी ने राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमाओं का निरीक्षण भी किया. जिसके बाद वह गंगधार थाना परिसर पहुंची. जहां जवानों ने नवागत एसपी को सलामी दी. एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण कर थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया. जिसके बाद मौजूदा सभी जवानों से परिचय किया.
वहीं एसपी ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि जिले में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता रहेगी. वहीं महिला, बच्चों और गरीबों पर हो रहे अपराध को प्राथमिकता से अंकुश लगाने की बात कही.
पढ़ेंः टिड्डियों ने बढ़ाई किसानों की चिंता, नहीं मिल रही प्रशासन से कोई मदद
इस दौरान एसपी के साथ गंगधार एसडीएम राहुल मल्होत्रा, पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन मीणा और उन्हेल में थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर, गंगधार में थानाधिकारी कल्याण सिंह और डग में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव मौजूद रहे.