झालावाड़. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झालावाड़ दौरे के दौरान 'वसुंधरा राजे गो बैक' का नारा लगने का मामला सामने आया है. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने भी हो गए. राजे को इस दौरान काले झंडे भी दिखाए गए. कांग्रेस कार्यकर्ता काले झंडे लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. इसपर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश करने का प्रयास किया.
पढ़ें- वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे पर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा...दिया मदद का भरोसा
बता दें कि वसुंधरा राजे दो दिवसीय झालावाड़ दौरे पर है, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. ऐसे में वे कोलाना हवाई पट्टी से डाक बंगले जा रही थी. इसी दौरान किसान भवन के सामने झालावाड़-बारां लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'वसुंधरा राजे गो बैक' के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए.
ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. इसके बाद कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस बल ने कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं से समझाइश की. बता दें कि हाल ही में वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह के गुमशुदगी के पोस्टर भी झालावाड़ में लगाए गए थे.