झालावाड़. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर से राजस्थान के झालावाड़ जिले में प्रवेश करने जा (Security arrangements Rehearsal in Jhalawar) रही है. इसे देखते हुए मंगलवार को झालावाड़ में पुलिस अधिकारियों, सैकड़ों पुलिस के जवानों और सीपीटी टीम की ओर से राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया.
झालावाड़ जिले में इस यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं. मंगलवार को इस यात्रा को (Security in Jhalawar for Bharat Jodo Yatra) लेकर झालावाड़ में आला पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में करीब 400 पुलिस के जवानों ने शहर के खेल संकुल स्टेडियम से लेकर सिटी फोरलेन और कोटा रोड तक सुरक्षा व्यवस्था प्रबंध का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान पुलिस के जवानों और सीपीटी टीम ने डमी वीआईपी को रस्से के कड़े सुरक्षा घेरे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान भीड़ नियंत्रण और आम जनता से वीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर भी संभावित उपायों को सुनिश्चित किया गया.
सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर की शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) सीमावर्ती मध्य प्रदेश से राजस्थान के झालावाड़ जिले मे प्रवेश करने जा रही है. इस दौरान इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कई अति विशिष्ट व्यक्ति भी शामिल होंगे. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जवानों की टीमें लगाई गई है. इसी सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास करने के लिए झालावाड़ शहर में पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस के जवान और सीपीटी टीम ने शहर में राहुल गांधी की सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया.
इस दौरान कई थाना अधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों ने रस्सों का घेरा बनाकर विभिन्न स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर मंथन किया. वहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ट्रैफिक एवं कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जयपुर मुख्यालय से भी एडीजी ट्रैफिक वीके सिंह झालावाड़ पहुंचे. उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के साथ झालावाड़ से चंवली एमपी बोर्ड तक के रूट का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.