ETV Bharat / state

SPECIAL: निराली के प्रयास को सलाम, कोरोना योद्धाओं को अब तक 1000 मास्क कर चुकी वितरित - झालावाड़ जिला कलेक्टर

कोरोना से जंग जितने को जहां हर वर्ग अपनी भूमिका निभा रहा है, वहीं कोरोना से जंग में अब बच्चे भी उतर गए हैं. ऐसा ही कुछ झालावाड़ के सुनेल में देखने को मिल रहा है. जहां 5वीं कक्षा की निराली ने मास्क की कमी को पूरा करने का जिम्मा उठाया और खुद ही मास्क बनाना शुरू कर दिया. जिनको वह कोरोना योद्धाओं और आमलोगों में वितरित कर रही है. निराली के इस प्रयास को देखकर झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन भी गदगद हो गए हैं.

झालावाड़ की खबर,  jhalawar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  निराली के प्रयास को सलाम,  झालावाड़ में कोरोना योद्धा,  झालावाड़ जिला कलेक्टर,  Salute to Nirali effort
मास्क बनाने का उठाया जिम्मा
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:21 PM IST

झालावाड़. पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. अब तक कोरोना की वेक्सीन नहीं बन पाने के कारण बचाव को ही उपचार माना जा रहा है. इसमें फ्रंटलाइनर के तौर पर जहां स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वहीं प्रशासन का सबसे ज्यादा जोर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और मास्क पहने पर रहता है. लेकिन कई जगहों पर लोगों के पास मास्क की कमी देखी गई है.

निराली के प्रयास को सलाम

मास्क की कमी को पूरा करने के लिए 5वीं कक्षा की निराली ने अपने नन्हें कदम आगे बढ़ाए. जिसके बाद झालावाड़ में सुनेल की निराली ने खुद से ही मास्क बनाना शुरू कर दिया. इस नन्हीं बेटी ने अपने छोटे-छोटे हाथों से घर पर ही सिलाई मशीन से कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क बनाने शुरू किया और अब तक 1 हजार से अधिक मास्क बनाकर वितरित कर भी कर चुकी है. निराली खुद के बनाये मास्क को सुनेल, पिड़ावा और झालावाड़ में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को भेंट कर चुकी है.

पढ़ेंः Special : खौफनाक मंजर, मजबूती और मजबूरी की कहानी...आसाराम के 'राज' को बेपर्दा करेगी 'गनिंग फॉर द गॉडमैन'

सुनेल और पिड़ावा में मास्क भेंट करने के बाद जब निराली जिला कलेक्टर के पास पहुंची तो वो निराली के प्रयासों को देखकर गदगद हो गए और मौके पर ही बिना मास्क पहने वाले लोगों को निराली के साथ मास्क का वितरण करने लगे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने भी निराली के प्रयासों की खूब प्रशंसा की.

झालावाड़ की खबर,  jhalawar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  निराली के प्रयास को सलाम,  झालावाड़ में कोरोना योद्धा,  झालावाड़ जिला कलेक्टर,  Salute to Nirali effort
जिला कलेक्टर ने निराली के प्रयासों की खूब प्रशंसा की

इनको कर चुकी है मास्क का वितरण

बता दें की झालावाड़ में कोरोना का सबसे पहला हॉट स्पॉट पिड़ावा कस्बा था. ऐसे में पिड़ावा में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के लिए निराली ने डिप्टी एसपी धन्नाराम को मास्क भेंट किये थे. इसके अलावा निराली सुनेल में भी थानाधिकारी को मास्क भेंट कर चुकी है. वहीं निराली ने पिड़ावा एसडीएम ऑफिस और मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को भी मास्क भेंट किए है.

पढ़ेंः SPECIAL : कोरोना काल में कम हुआ श्वानों का आंतक, डॉग बाइट के मामलों में आई कमी

माता-पिता से मिली मास्क बनाने की प्रेरणा

निराली ने बताया कि मास्क बनाने की प्रेरणा उनको अपने माता पिता से मिली है. साथ ही कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. इस जंग में कई लोग अपने परिवार की चिंता छोड़कर इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. इनके लिए हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है. इस लिए वो कोरोना योद्धाओं और आमजनता के लिए में मास्क बना रही है.

झालावाड़. पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. अब तक कोरोना की वेक्सीन नहीं बन पाने के कारण बचाव को ही उपचार माना जा रहा है. इसमें फ्रंटलाइनर के तौर पर जहां स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वहीं प्रशासन का सबसे ज्यादा जोर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और मास्क पहने पर रहता है. लेकिन कई जगहों पर लोगों के पास मास्क की कमी देखी गई है.

निराली के प्रयास को सलाम

मास्क की कमी को पूरा करने के लिए 5वीं कक्षा की निराली ने अपने नन्हें कदम आगे बढ़ाए. जिसके बाद झालावाड़ में सुनेल की निराली ने खुद से ही मास्क बनाना शुरू कर दिया. इस नन्हीं बेटी ने अपने छोटे-छोटे हाथों से घर पर ही सिलाई मशीन से कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क बनाने शुरू किया और अब तक 1 हजार से अधिक मास्क बनाकर वितरित कर भी कर चुकी है. निराली खुद के बनाये मास्क को सुनेल, पिड़ावा और झालावाड़ में पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को भेंट कर चुकी है.

पढ़ेंः Special : खौफनाक मंजर, मजबूती और मजबूरी की कहानी...आसाराम के 'राज' को बेपर्दा करेगी 'गनिंग फॉर द गॉडमैन'

सुनेल और पिड़ावा में मास्क भेंट करने के बाद जब निराली जिला कलेक्टर के पास पहुंची तो वो निराली के प्रयासों को देखकर गदगद हो गए और मौके पर ही बिना मास्क पहने वाले लोगों को निराली के साथ मास्क का वितरण करने लगे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने भी निराली के प्रयासों की खूब प्रशंसा की.

झालावाड़ की खबर,  jhalawar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  निराली के प्रयास को सलाम,  झालावाड़ में कोरोना योद्धा,  झालावाड़ जिला कलेक्टर,  Salute to Nirali effort
जिला कलेक्टर ने निराली के प्रयासों की खूब प्रशंसा की

इनको कर चुकी है मास्क का वितरण

बता दें की झालावाड़ में कोरोना का सबसे पहला हॉट स्पॉट पिड़ावा कस्बा था. ऐसे में पिड़ावा में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के लिए निराली ने डिप्टी एसपी धन्नाराम को मास्क भेंट किये थे. इसके अलावा निराली सुनेल में भी थानाधिकारी को मास्क भेंट कर चुकी है. वहीं निराली ने पिड़ावा एसडीएम ऑफिस और मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को भी मास्क भेंट किए है.

पढ़ेंः SPECIAL : कोरोना काल में कम हुआ श्वानों का आंतक, डॉग बाइट के मामलों में आई कमी

माता-पिता से मिली मास्क बनाने की प्रेरणा

निराली ने बताया कि मास्क बनाने की प्रेरणा उनको अपने माता पिता से मिली है. साथ ही कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. इस जंग में कई लोग अपने परिवार की चिंता छोड़कर इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. इनके लिए हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है. इस लिए वो कोरोना योद्धाओं और आमजनता के लिए में मास्क बना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.