झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के चोमेला कस्बे में नाबालिग बच्चे ने कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी की दुकान से रुपए से भरा बैग चोरी कर के भाग गया. जानकारी के अनुसार बैग में 15 लाख रुपए था. पीड़ित व्यापारी पारसमल प्रकाश चंद जैन ने बताया कि उनका मुनीम काले बैग में बैंक से 15 लाख रुपए लेकर आया था, जिसे प्रतिष्ठान के काउंटर पर रखा था.
कुछ ही देर बाद देखा तो काउंटर से बैग गायब था. सीसीटीवी फुटेज में देखा तो पता चला कि बैग एक नाबालिग बच्चा उठाकर भाग गया है. इसकी सूचना गंगधार पुलिस को दी. पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर नाबालिग की तलाश शुरू की है.
वहीं चौमहला कस्बे में नाबालिग द्वारा व्यापारी के प्रतिष्ठान से 15 लाख रुपए चोरी की घटना को लेकर, एसपी राम मूर्ति जोशी ने मौका का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने व्यापारियों से मामले की जानकारी ली. साथ ही जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में 16 नई नगर पालिका का गठन, अब 212 नगरीय निकाय
बता दें कि चौमहला कस्बे के व्यापारी पारसमल प्रकाश चंद जैन की दुकान पर बैंक से लाए हुए 15 लाख रुपए से भरा बैग पड़ा था. कुछ देर बाद बैग नहीं मिलने पर प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज में बैग चोरी होने की खबर लगी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. वहीं इस दौरान एसपी के साथ डिप्टी बृजमोहन मीणा, भवानी मंडी सी आई महावीर सिंह, एस एच ओ कल्याण सिंह मौजूद रहे.