झालावाड़. जिला कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में उपवास और जन सत्याग्रह का कार्यक्रम रखा गया. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित पूनिया ने भाजपा पर विकास की बात करने के बजाय CAA, NPR जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
बता दें कि जिला कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के द्वारा उपवास व जनसत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम गाकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायतीराज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अमित पूनिया रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित पूनिया ने कहा कि पंचायतीराज की स्थापना राजस्थान से हुई थी. दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने यह महसूस किया था कि जब तक विकास के निर्णय का पूरा अधिकार हम ग्रामीणों को नहीं देगें, तब तक गांवो के विकास का सपना और गांधीजी के ग्राम स्वराज की कल्पना अधूरी है.
यह भी पढ़ें. बड़ा हादसा टलाः झालावाड़ में चलती हुई रोडवेज बस के चारों पहिये निकले
इस दौरान पूनिया ने बीजपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज के समय में केन्द्र सरकार विकास की तो बात करती नहीं है. CAA, NPR जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है. बीजेपी की वजह से आज देश में अराजकता और हिंसा का माहौल है. ऐसे में इस माहौल से निकलने के लिए उपवास और सत्याग्रह के माध्यम से गांधीजी के सत्य, अहिंसा, शान्ति का संदेश दिया जाना जरूरी है. जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बनाया जा सके.
वहीं अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान के खिलाफ कानून लाकर देश को तोड़ने का काम कर रही है. वह झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है. जबकि संविधान में साफ लिखा है कि धर्म और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं होगा. आज देश में गांधीजी की जरूरत है.