झालावाड़. अकलेरा क्षेत्र में सरड़ा गांव के कुम्हार समाज आज भी मिट्टी के काम पर ही निर्भर हैं. मिट्टी के बर्तनों को बेचकर ये पैसे नहीं, बल्कि सामान लेते है. यानि कि इस गांव के कुम्हार परिवार आज भी मुद्रा विनिमय प्रणाली नहीं पुराने जमाने में चलने वाली वस्तु विनिमय प्रणाली अपनाते हैं. इन परिवारों के बच्चें हों या बुढ़े सभी लोग इस सीजन में चाक पर मिट्टी के दिए बनाने में जुट जाते हैं. इन परिवारों का कहना है कि उन्हें अभी भी अपनी मिट्टी से प्यार है और जब तक जिंदा हैं, तब तक पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस कला को संजोए रखेंगे.
ये परिवार दीये बनाने के लिए 3 किलोमीटर दूर से मिट्टी लाते हैं और उसे कूटकर बारीक बनाते हैं. उसके बाद उसे गीला करके चाक पर रखते हैं और उसी से दीपक, मटकी, कलश सहित अनेक प्रकार के मिट्टी के बर्तन बनाते हैं. वहीं बड़ी विडंबना ये है कि इन लोगों की इतनी मेहनत के बाद भी दिनों-दिन मिट्टी के दीयों और बर्तनों की बिक्री कम होती जा रही है. इनका कहना है कि पहले मिट्टी के दीये जलाकर सजावट की जाती थी, लेकिन आजकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सजावट की जाती है. इसकी वजह से मिट्टी के दीयों की बिक्री बहुत कम हो गई है.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: सर्राफा कारोबार पर थी मंदी की मार, व्यापारियों को आस - धनतेरस से बाजार पकड़ेगा रफ्तार
इस प्रकार बनाते है दिए
किशनलाल ने बताया कि कस्बे से 3 किलोमीटर दूर खजूरी से मिट्टी लाते हैं. मिट्टी को कूटकर बारीक बनाते हैं. मिट्टी को बारीक करने के बाद उसमें लीद मिलाकर गिला करने के बाद चाक और गडी की सहायता से दीपक, मटकी, कलश, सहित कई कलाकृतियां बनाते हैं.
दीपक, मटकी, कलश के बदले लेते हैं अनाज
आधुनिक दौर में सभी जगह एक ओर जहां मुद्रा विनियम प्रणाली प्रचलित है, वहीं सरड़ा कस्बे में आज भी वस्तु विनियम प्रणाली देखने को मिल रही है. किशनलाल प्रजापत ने बताया कि दीपावली पर दीपक, मटकी देकर लोगों से उनके बदले में अनाज लेने की परंपरा है.
खरीदारों की संख्या हुई कम
संस्कृति और परंपराओं पर आधुनिक जमाने की चकाचौंध भारी पड़ रही है. दीवाली पर मिट्टी के दीये की जगह बिजली के बल्ब और इलेक्ट्रानिक सामानों का घरों में उपयोग किया जाने लगा है. इसी वजह से मिट्टी के दीपक के खरीदार पहले की तुलना में काफी कम हो चुके हैं. पहले घरों में दीपक जलाकर सजावट की जाती थी और अब इलेक्ट्रानिक सामानों से सजावट की जाने लगी हैं. 75 वर्षीय किशनलाल ने कहा कि उनके परिश्रम और कला का सम्मान होना चाहिए. यदि लोग उनकी कलाकृतियों की खरीदारी करेंगे तो इससे उनकी आमदनी को संबल मिलेगा.